15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दशक के मिथक को तोड़ तीसरी बार नोएडा पहुंचे योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री की शान में जमकर पढ़े कसीदे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 दिन के अंदर तीसरी बार तीन दशक के मिथक को तोड़कर नोएडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की।

3 min read
Google source verification
yogi adityanath again broke three decades myth and reach noida

ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर तीन दशक के मिथक को तोड़कर नोएडा पहुंचे। इससे पहले सीएम मजेंटा लाइन मेट्रो उद्घाटन के मौके पर नोएडा आए थे। वहीं, इस बार योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में आयोजित 22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2018 में हिस्सा लेने आए थे। योगी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि युवा देश की महाशक्ति है और भारत युवाओं का देश है। यहां के युवा देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों में देश की छवि बनाई है। इसके पीछे देश के उर्जावान युवा ही हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद से लेकर देश के महान क्रांतिकारी वीर सावरकर से भी हमें सीख लेनी चाहिए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने सीएम की जमकर तारीफ की।

विवेकानंद ने किया दुनिया को सोचने पर मजबूर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देशवासियों को स्वामी विवेकानंद से सीख लेनी चाहिए। युवा अवस्था में ही उन्होंने पूरी दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने दूनिया को चिंतन दिया था। वहीं, देश के सबसे बड़े क्रांतिकारी वीर सावरकर ने कम उम्र में ही अंग्रेजों से लोहा लिया था। युवाओं को इनसे सीख लेनी चाहिए।

11:30 पहुंचे यूनिवर्सिटी

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:30 बजे हेलिकॉप्टर से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे और महोत्सव का उद्घाटन किया। सीएम के आलावा कार्यक्रम में मंत्री महेश शर्मा, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, नोएडा के विधायक पंकज सिंह , दादरी के विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। इस युवा महोत्सव में देशभर के सभी राज्यों से लगभग 6,000 युवा अपनी भागीदारी निभाएंगे। जानकारी के मुताबिक, 23 साल बाद दूसरी बार यूपी में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसमें नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और दिल्ली के लगभग 2500 युवा शामिल हो रहे हैं। यह पहली बार है, जब इसमें युवक और युवतियों की संख्या बराबर होगी।

12 से 16 जनवरी तक चलेगा युवा महोत्सव

गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी आयोजित 22वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंह (सेवानिवृत्त) ने बताया कि इससे पहले इस यूथ फेस्टीवल में कोई भी युवा हिस्सा ले सकता था, लेकिन इसके स्तर को बढ़ाने के लिए पहली बार चयन प्रकिया अपनाई गई है। चयन प्रक्रिया के जरिए पूरे देश से 6500 युवाओं का चयन किया गया और इसमें 2500 से 3000 युवा दिल्ली-एनसीआर से चयनित किए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं में 50 फीसद लड़कियां हैं। महोत्सव के तीसरे दिन यानी 15 जनवरी को युवा संसद लगेगी और इसमें सभी कार्य युवाओं के माध्यम से किया जाएगा।

ये है युवा उत्सव का उद्देश्य

महानिदेशक दिलावर सिंह के मुताबिक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए 6000 से अधिक युवा प्रतिभागियों के बीच सूचना और प्रचार के विभिन्न माध्यमों के द्वारा यह सुनिश्चित करने का प्रयास रहेगा कि वे सरकार के कार्यक्रमों के ब्रांड एंबेसडर्स बन सकें। जिससे सरकार की पहलों और उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया जा सके और जनमानस के बीच उनको लोकप्रिय बनाया जा सके। कुल मिलाकर सकारात्मक तरीके से सरकारी कार्यक्रमों का राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक और सार्थक प्रचार सुनिश्चित करना राष्ट्रीय युवा उत्सव का सर्वोपरि लक्ष्य है।