24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेवर एयरपोर्ट के लिए 2 हजार करोड़ रुपये देगी योगी सरकार

अभी पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति लेना है बाकी

less than 1 minute read
Google source verification

image

sharad asthana

Aug 02, 2017

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath

ग्रेटर नोएडा।
जेवर एयरपोर्ट निर्माण के लिए राज्य सरकार 2 हजार करोड़ रुपये का खर्च उठाएगी। यमुना अथॉरिटी एयरपोर्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण करेगी। जमीन अधिग्रहण के साथ ही टेक्नो-इकोनॉमिक फिजिबिलिटी स्टडी के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति होगी, उसके बाद में पर्यावरण की परमिशन ली जाएगी। लखनऊ में हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।


जल्द मिलेगी उड़ान

लखनऊ में प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा, यूपी के डायरेक्टर सिविल एविएशन देवेंद्र स्वरुप, यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन व मेरठ मंडल के कमिश्‍नर ने फंडिंग को लेकर मीटिंग की। मीटिंग के दौरान निर्णय लिया गया है कि एयरपोर्ट के पहले चरण में होने वाले खर्च को राज्य सरकार उठाएगी। वहीं यमुना अथॉरिटी नोडल एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी। देखरेख के साथ-साथ जमीन अधिग्रहण यमुना अथॉरिटी के अफसर करेंगे। हालांकि अथॉरिटी ने जमीन अधिग्रहण को लेकर पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी। एयरपोर्ट के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


पर्यावरण मंत्रालय से ली जाएगी जल्द ही स्वीकृति

जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से पहले पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति ली जानी है। टेक्नो इकॉनोमिक फिजिबिलिटी स्टडी के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति होगी। यह स्टडी 2007 में कराई गई थी। करीब 10 साल पहले यह स्टडी हुई थी। अब दौबारा से नए सिरे से स्टडी कराई जानी है। हालाकि एविएशन की तरफ से तीन सुझाव दिए गए थे। इसमें केंद्र सरकार को भी शामिल किया गया था।

ये भी पढ़ें

image