13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशी छोरी को MTV ने दिया यह बड़ा इनाम, हॉलीवुड सेलेब्रिटी सेलेना गोमेज से जुड़ा है नाम

खबर की खास बातें:— 1. कभी गवार कहकर बुलाते थे 2. जैसे ही मिली एंट्री खुश हुए जनपद वासी 3. परिजनों ने दिये ये रिएक्शन    

2 min read
Google source verification
e.jpeg

ग्रेटर नोएडा. यूपी के गौतमबुद्ध नगर की रहने वाली रेणू भाटी को दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान गवार कहते थे। उसकी भाषा को लेकर मजाक उड़ाया जाता था। लेकिन आज उसने खुद के लिए ऐसा मुकाम बनाया कि दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में तारीफ की जा रही है। ग्रेटर नोएडा के पाली गांव की रहने वाली रेणू भाटी MTV के ace of space में एंट्री हासिल की है।

महिला यू-टयूबर के नाम से भी है प्रसिद्ध

यही वजह है कि जल्द ही सेलेब्रिटीज की खिचाई करनी शुरू कर दी। किसान परिवार में जन्मी यह लड़की चर्चित हॉलीवुड सेलेब्रिटी सेलेना गोमेज की वीडियो की देशी अंदाज में डबिंग करती है। उसके बाद विभिन्न सेलिब्रिटी को रोस्ट करना शुरू कर दिया। देश में इन्हें महिला यू-टयूबर के नाम से भी जाना जाता है। जिसकी वजह से उन्हें एमटीवी के शो ace of space में जाने का मौका मिला। इन्होंने दिल्ली के न्यू कौंडली स्थित एक निजी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की और 96 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया था। उसके बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीकॉम करने लगी।

दिल्ली में कहते थे गवार मिला इनाम

आज रेणू भाटी की उपलिब्धी पर गौतमबुद्ध नगर के लोग गर्व कर रहे है। रेणू भाटी के भाई रोनल भाटी का कहना है कि बचपन से ही उन्हें वीडियोज बनाने का शौक था। लिहाजा घरवालों ने भी सपोर्ट किया। जिसकी वजह से आज यह मुकाम हासिल किया है। वहीं, सुनील नागर का कहना है कि अब क्षेत्रीय युवक युवतियां भी अपने टैलेंट के दम पर हर जगह पहचान बना रही है। समाज मे प्रतिभाओं की कमी नही है। बस मौका चाहिए। साथ ही रेणू भाटी के भाई रोनल भाटी भी य-टयूबर है और इनसे प्रेणा लेकर सिल्वर बटन हासिल कर चुके है। अन्य युवक युवतियों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

सुनील नागर का कहना है कि यह जिले के लिए गर्व की बात है। बिग बॉस के बाद किसी लड़की ने यह मुकाम हासिल किया है। दरअसल, अपनी देशी होने की छवि की वजह से वजह से मनवीर भाटी ने बिग बॉस में एंट्री की थी। मनवीर भाटी नोएडा के रहने वाले है।