Israel Army Raid In West Bank: इज़रायल की आर्मी की वेस्ट बैंक इलाके में रेड का एक और मामला आज सामने आया है। इस रेड के दौरान 3 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।
Iran Denies Poisoning Of School Girls: कुछ समय पहले ईरान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार ईरान के कई शहरों में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर दिया जा रहा था। अब इस खबर को ईरान की तरफ से नकार दिया गया है।
Executions In Iran: दुनियाभर में ऐसा कम ही होता है जब किसी आरोपी को उसकी गलती के लिए सज़ा-ए-मौत दी जाए। पर ईरान में पिछले कुछ समय में यह ट्रेंड तेज़ी से बढ़ा है। पिछले साल ईरान में सज़ा-ए-मौत के मामलों में तेज़ी से इजाफा हुआ है।
Benguluru Man Wins Big Lottery: बेंगलुरु के एक शख्स के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। घर बैठे-बैठे इस शख्स की किस्मत तब बदल गई जब उसने करोड़ों रुपये की लॉटरी जीत ली।
School Girls In Iran Being Poisoned: ईरान से हाल ही में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ईरान में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए कुछ ऐसा किया जा रहा है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ईरान में किए जा रहे इस कुकृत्य से हैरानी के साथ ही लोगों की रूह तक कांप सकती है।
Saudi Arabia's New Mega Project 'Mukaab': सऊदी अरब में हाल ही में एक नए मेगा प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी गई है। इस मेगा प्रोजेक्ट का नाम मुकाब रखा गया है। इसे सपनों का प्रोजेक्ट भी बताया जा रहा है और हाल ही इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस प्रोजेक्ट की खासियत की वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Saudi Arabia To Send Its First Female Astronaut To Space: सऊदी अरब ने हाल ही में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। देश के इतिहास में जो इससे पहले कभी नहीं हुआ, वो अब होने जा रहा है। सऊदी अरब से पहली बार एक महिला को जल्द ही अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates )में एक दक्षिण-भारतीय (South-Indian) ड्राइवर अजय ओगुला (Ajay Ogula)ने अमीरात ड्रॉ के EASY6 ग्रैंड पुरस्कार के रूप में करीब 33 करोड़ रुपए (15 मिलियन दिरहम) जीते हैं।
सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के बाद ईरानी अधिकारियों ने देश की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। ऑस्कर विजेता ईरानी एक्ट्रेस तारानेह अलीदूस्ती (Taraneh Alidoosti) को 'झूठ फैलाने' के आरोप में गिरफ्तार किया गया।