16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईरान में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर देने की बात पर इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री की कड़ी प्रतिक्रिया

Iran Denies Poisoning Of School Girls: कुछ समय पहले ईरान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार ईरान के कई शहरों में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर दिया जा रहा था। अब इस खबर को ईरान की तरफ से नकार दिया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Apr 29, 2023

school_girls_in_iran.jpg

School girls in Iran

ईरान (Iran) में पिछले कई महीनों से तनाव का माहौल चल रहा है। तनाव के इसी माहौल के बीच कुछ महीने पहले ईरान से एक दिन दहला देने वाली खबर सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार ईरान के कई शहरों में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर दिया जा रहा था। इस खबर का खुलासा इसी साल फरवरी में हुआ था, पर रिपोर्ट के अनुसार यह काम नवंबर, 2022 से किया जा रहा था। ईरान के डिप्टी शिक्षा मंत्री यूनुस पनाही (Younes Panahi) ने भी ईरान में स्कूली लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर दिए जाने की बात की पुष्टि की थी और यह भी कहा था कि स्कूली लड़कियों को जहर देने के काम जानबूझकर किया जा रहा है। पर अब ईरान की तरफ से इस पूरे मामले को नकार दिया गया है।


स्कूली लड़कियों को जहर देने की बात को बताया झूठ

ईरान की इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री ने हाल ही में स्कूली लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर देने की बात को झूठ बताया। ईरानी इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री की तरफ से बयान देते हुए बताया गया कि उनकी जांच में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर दिए जाने के कोई सबूत नहीं मिले।

विदेशी दुश्मनों पर लगाया डर फैलाने का आरोप

ईरान की इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री ने ली लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर देने की बात को झूठ बताने के साथ ही विदेशी दुश्मनों पर आरोप भी लगाया। ईरानी इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री के अनुसार ईरान के विदेशी दुश्मन झूठ के ज़रिए डर फैला रहे हैं।


यह भी पढ़ें- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से रूस से यूक्रेनी बच्चों को वापस लाने के लिए मांगी मदद

सैंकड़ों मामले आए सामने

ईरान में कुछ समय पहले तक स्कूली लड़कियों को जहर देने के सैंकड़ों मामले सामने आ चुके हैं। इससे अब तक कुछ मौते भी हो चुकी हैं और कई लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। ईरान के डिप्टी शिक्षा मंत्री यूनुस पनाही ने यहाँ तक कहा था कि कुछ लोग सभी स्कूलों खास तौर से लड़कियों के स्कूलों को बंद करवाना चाहते हैं। ये लोग नहीं चाहते कि ईरान में लड़कियों को शिक्षा मिले। ऐसे में अचानक से ईरान की इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री का ईरान में स्कूली लड़कियों को जहर देने की बात को नकारना संदेहपूर्ण लगता है।

यह भी पढ़ें- Elon Musk के टेकओवर के बाद Twitter में आया बड़ा चेंज, सरकारी डिमांड्स का रखा जा रहा है ध्यान