15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईरान के पावरफुल धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की एक हमले में हुई मौत

Iran's Powerful Cleric Killed: ईरान में आज हमले में देश के एक पावरफुल धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
ayatollah_abbas_ali_aoleimani.jpg

Ayatollah Abbas Ali Soleimani

ईरान (Iran) के पावरफुल धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी (Ayatollah Abbas Ali Soleimani) की आज एक हमले में मौत हो गई। अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी ईरान के सबसे प्रभावी व्यक्तियों में से एक था। वह सिर्फ एक धार्मिक नेता ही नहीं, बल्कि विशेषज्ञों की एक असेम्ब्ली का मेंबर भी था। यह असेम्ब्ली ईरान के सबसे प्रमुख नेता का चुनाव भी करती है। रिपोर्ट के अनुसार अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी पर आज, बुधवार, 26 अप्रैल को ईरानी समयानुसार सुबह हमला हुआ। इस हमले में हमलवर के हाथों अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी बच नहीं सका।


हमलावर को लिया हिरासत में

रिपोर्ट के अनुसार अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी पर हमला करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। यह हमला बाबोलसर (Babolsar) शहर में हुआ जो ईरान के माज़ंदरान (Mazandaran) राज्य में स्थित है। हमले की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है पर रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की उम्र 75 साल थी। मौत के बाद उसके समर्थकों में भारी गुस्सा है।

यह भी पढ़ें- जो बाइडन ने किया ऐलान, अमरीकी राष्ट्रपति अगले साल फिर लड़ेंगे चुनाव

इमाम का फर्ज़ भी निभाया


लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी एक इमाम भी था। ईरान के कुछ शहरों में वह जुम्मे की नमाज़ अदा करने में भी मुख्य भूमिका निभाता था। कशान (Kashan) शहर में अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी जुम्मे की नमाज़ अदा करने वाला मुख्य इमाम था।