
Indias Intelligence Report 2017
काहिरा। मिस्र की सेना ने उत्तरी सिनाई प्रांत में दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के प्रवक्ता तमेर अल-रेफे ने जारी बयान में कहा, सेना ने बुधवार को उत्तरी सिनाई में आतंकवादियों से भरे ट्रक को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना ने विस्फोटक बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सामग्री और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी जब्त किए। इजरायल और गाजापट्टी की सीमा से सटा मिस्र का उत्तरी सिनाई प्रांत सरकार विरोधी आतंकवादी हमलों का केंद्र रहा है, जिसमें जुलाई 2013 में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के सैन्य तख्तापलट के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और जवान मारे गए थे।
अमरीका ने हिजबुल मुजाहिदीन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया
वहीं अमरीका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) को विदेशी आतंकवादी संगठन और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी संगठन (एसडीजीटी) घोषित किया। अमरीकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि एचएम को आतंकवादी संगठन घोषित करने से इसे आतंकवादी हमले करने के लिए जरूरी संसाधन नहीं मिलेगा, अमेरिक में इसकी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी और अमेरिकी नागरिकों को एचएम से संबद्धता रखने पर प्रतिबंधित होगा। । वक्तव्य में कहा गया है, "विदेश मंत्रालय हिजबुल मुजाहिदीन (हिज्ब-उल-मुजाहिदीन) एचएम को आव्रजन एवं नागरिकता अधिनियम के सेक्शन 219 के तहत विदेशी आतंकवादी संगठन और एक्जिक्यूटिव ऑर्डर्स (ई. ओ.) 13224 के सेक्शन 1(बी) के तहत विशेष तौर पर नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) घोषित करता है। यह घोषणा एचएम को आतंकवादी हमले करने के लिए जरूरी संसाधन प्रदान करने पर रोक लगाता है। इसके अलावा अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली संगठन की सभी संपत्तियां एवं संपत्तियों से संबंधित हितों पर रोक लगाता है और आम तौर पर अमेरिकी नागरिकों को इस संगठन के साथ किसी तरह के लेन-देन से प्रतिबंधित करता है।
Published on:
17 Aug 2017 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
