
गाजा पट्टी पर हमास और इजरायली सेना के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु ने सेना को गाजा पट्टी पर और अधिक रॉकेट दागने के आदेश दे दिए हैं।

इजरायल की सेना ने दावा किया है कि गाजा पट्टी से चरमपंथियों ने इजरायली क्षेत्र में 620 से अधिक रॉकेट दागे हैं।

जिसके जवाब में अब फिलीस्तीन के इलाके में हवाई हमले किए जा रहे हैं और टैंक से गोले दागे जा रहे हैं।

पीड़ितों में एक गर्भवती महिला और उसका एक वर्षीय बच्चा शामिल है जबकि रॉकेट हमलों में इजरायल के अश्कलोन शहर में 58 वर्षीय एक नागरिक की भी मौत हो गई।

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहु ने कहा इजरायल के खिलाफ हमले के लिए केवल हमास जिम्मेदार नहीं है बल्कि इस्लामिक जिहाद भी शामिल है।