30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इराक पर अमरीकी हवाई हमले के बाद न्यूयॉर्क में युद्ध-विरोधी रैली

न्यूयॉर्क में टाइम स्क्वेयर पर सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी 'अमरीका मध्य पूर्व से जाओ' लगे नारे

2 min read
Google source verification

image

Shweta Singh

Jan 06, 2020

Anti war New york

Anti war New york

न्यूयॉर्क। अमरीका ( US ) द्वारा बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट किए गए हवाई हमले के बाद स्थिति बिगड़ गई है। इस हमले में ईरान के कमांडर ( Irani Commander ) की मौत हो गई थी और ईरान ने अब जवाबी कार्रवाई का प्रण लिया है। इसके बाद से ही मध्यपूर्व में अशांति ( Arab and Middle East unrest ) फैल रही है। यहां तक की युद्ध के भी प्रबल संकेत मिल रहे हैं। इन सब के बीच न्यूयॉर्क में टाइम स्क्वेयर पर सैकड़ों की संख्या में युद्ध विरोधी प्रदर्शनकारी जमा हुए।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में ऐसी थी तख्तियां

प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिनपर लिखा था, 'रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, मानवीय जरूरतें, न कि अंतहीन युद्ध' और ईरान के खिलाफ कोई युद्ध/प्रतिबंध नहीं'। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे, 'न्याय नहीं, शांति नहीं। अमरीका मध्य पूर्व से जाओ। और ईरान से युद्ध नहीं।' ब्रुकलिन में शुक्रवार रात अमरीकी सीनेटर चुक शमर के अपार्टमेंट के बाहर एक रैली होने के कुछ ही घंटों बाद यह प्रदर्शन शुरू हो गया।

न्यूयॉर्क शहर में कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई

कई युद्ध विरोधी संगठनों ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के कुद्स फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की निंदा करने के लिए रैली आयोजित करने में मदद की। सुलेमानी की हत्या के बाद न्यूयॉर्क शहर में प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के आयुक्त डर्मोट शिया ने शुक्रवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कुछ संवेदनशील और नाजुक स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। इनमें कई के पास लंबी बंदूकें हैं।'

उन्होंने न्यूयॉर्क वासियों से सतर्क रहने का आग्रह किया। इसबीच न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छोटे रास्तों, कार स्टॉप्स, पुलों और सुरंगों में लोगों की तलाशी ली जा सकती है।