इराक के मौसम में एक ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिला है। मौसम के मिजाज में अचानक आए बदलाव से राजधानी बगदाद समेत आसपास के कई इलाकों की तस्वीर बदल गई है। दरअसल, बगदाद इस वक्त बर्फ की चादर में ढका हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यहां ये दुर्लभ नजारा 100 साल बाद देखने को मिला है। इससे पहले साल 1914 में ऐसा नजारा दिखा था।