23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय इंजीनियर ने दुबई में मांगी नौकरी, मिला हैरान करने वाला जवाब

केरल के रहने वाले 23 साल के अब्दुल्ला एसएस ने मैकेनिकल इंजीनियर की पोस्ट के लिए आवेदन किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
shaheen bagh

शाहीन बाग

दुबई। केरल के एक युवक ने दुबई (Dubai)में नौकरी मांगी तो उसे चौंकाने वाला जवाब मिला। इस अजीबोगरीब जवाब को सुनकर युवक के होश उड़ गए। कंपनी ने उसे नौकरी देने के बजाए सलाह दी कि वो दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में जाकर प्रदर्शन करें।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के इस इलाके में करीब डेढ़ माह से लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में सबसे अधिक महिलाएं हैं। सुबह से ही यहां महिलाएं अपने बच्चों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रही हैं। इस आंदोलन ने सड़क पर जाम लगा दिया है।

ई-मेल हुआ वायरल

केरल के रहने वाले 23 साल के अब्दुल्ला एसएस ने मैकेनिकल इंजीनियर की पोस्ट के लिए आवेदन किया था। दुबई के स्थानीय मीडिया के मुताबिक वहां एक कंसल्टेंसी फर्म के सीनियर अधिकारी जयंत गोखले ने ईमेल करते हुए लिखा, वह सोच रहा था कि आपको नौकरी की क्या जरूरत है? दिल्ली जाओ और वहां शाहीन बाग में चल रहे धरने में शामिल हो जाओ। हर दिन आपको मुफ्त में एक हज़ार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा मुफ्त में बिरयानी, चाय, खाना और मिठाइयां भी मिलेंगी।