जयपुरPublished: Apr 29, 2023 02:10:14 pm
Tanay Mishra
Iran Denies Poisoning Of School Girls: कुछ समय पहले ईरान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार ईरान के कई शहरों में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर दिया जा रहा था। अब इस खबर को ईरान की तरफ से नकार दिया गया है।
ईरान (Iran) में पिछले कई महीनों से तनाव का माहौल चल रहा है। तनाव के इसी माहौल के बीच कुछ महीने पहले ईरान से एक दिन दहला देने वाली खबर सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार ईरान के कई शहरों में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर दिया जा रहा था। इस खबर का खुलासा इसी साल फरवरी में हुआ था, पर रिपोर्ट के अनुसार यह काम नवंबर, 2022 से किया जा रहा था। ईरान के डिप्टी शिक्षा मंत्री यूनुस पनाही (Younes Panahi) ने भी ईरान में स्कूली लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर दिए जाने की बात की पुष्टि की थी और यह भी कहा था कि स्कूली लड़कियों को जहर देने के काम जानबूझकर किया जा रहा है। पर अब ईरान की तरफ से इस पूरे मामले को नकार दिया गया है।