29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इराकः मोहर्रम के जुलूस के दौरान भगदड़ से कर्बला में 31 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

कर्बला में मोहर्रम के दौरान दौड़ने से मची भगदड़ अब तक 31 की मौत और 100 से ज्यादा घायल मोहर्रम के अवसर पर इमाम हुसैन की मजार की ओर दौड़ रहे थे श्रद्धालु

less than 1 minute read
Google source verification
iraq_karbala.jpg

बगदाद। मोहर्रम के अवसर पर इराक के पवित्र स्थल कर्बला में भगदड़ मचने से 31 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इराक के शिया शहर कर्बला में मंगलवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक पैदल रास्ता कथित रूप से ढह गया। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई और भगदड़ शुरू हो गई।

इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह घटना राजधानी बगदाद से करीब 80 किलोमीटर दूर दक्षिण इलाके में शिया के पाक शहर कर्बला में घटी। कर्बला में इमाम हुसैन की मौत का मातम मनाने के अवसर पर सालाना कार्यक्रम मोहर्रम के लिए दसियों हजार श्रद्धालु शहर में मौजूद हैं।

मंगलवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान एक पैदल मार्ग ढह गया, जिसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई और श्रद्धालु एक-दूसरे को धक्का देकर निकलने की कोशिश करने लगे। इस भगदड़ में 31 लोगों की मौत की खबर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह शुरुआती संख्या है और बढ़ भी सकती है। जबकि 100 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि यह घटना ट्वीरीज दौड़ के दौरान हुई, जब लोग इमाम हुसैन की मजार की तरफ दौड़ रहे थे।

अशुरा

अशुरा दुनियाभर के मुसलमानों के लिए सबसे यादगार दिनों में से एक माना जाता है। यह पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन के 680 ईसवी में हुए कत्ल की याद दिलाता है।

Story Loader