
दमिश्क। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने एक पुलिस चौकी को उड़ा दिया। यह चौकी मध्य इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में थी। इस हमले में चार पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, एक आतंकी भी ढेर हो गया।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार ऑयल रिफिनेरी के शहर कहे जाने वाले बैजी में ऑयल की देखरेख कर रही पुलिस चौकी पर आईएस के आतंकवादियों ने शनिवार शाम हमला कर दिया।
अल-बाजी के अनुसार आईएस आतंकवादी और पुलिस के बीच लगातार गोलीबारी चल रही है। दोनों के बीच हुई गोलीबारी में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं उन्होंने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में इराक सुरक्षा बलों ने आईएस के लड़ाकों को सीमा के बाहर धकेल दिया गया था। इसके बाद यहां सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला। इसके बावजूद आईएस के आतंकी लगातार इस इलाके में आशांति का माहौल बनाए हुए हैं और सुरक्षा बलों तथा नागरिकों को निशाना बनाते हैं।
Updated on:
23 Dec 2019 02:26 pm
Published on:
23 Dec 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
