
दमिश्क। तुर्की द्वारा उत्तरी सीरिया में नौ अक्टूबर को हमला करने के दौरान यहां स्थित अमरीकी सेना ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की 1,500 से ज्यादा महिलाओं को इराक भेज दिया है। सोमवार की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुर्द लड़ाकों पर तुर्की के हमलों के साथ ही अमरीकी सैनिक उत्तरी सीरिया से जैसे लौट रहे हैं,वहीं वे अब तक पूर्वोत्तरी प्रांत हसकाह में स्थित अल-होल शिविर से लगभग 1,500 महिलाओं को इराक ले गए हैं।
अल-होल शिविर में आईएस के हजारों लड़ाके और महिलाएं ठहरे हुए हैं जो पहले आईएस के कब्जे में रहे पूर्वी सीरिया से भाग रहे थे। इस शिविर को कुर्दो की अगुआई में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस चला रहे हैं,जिन्होंने पूर्वी सीरिया में अमरीका की अगुआई वाले गठबंधन से आईएस को कड़ी टक्कर दी।
हालांकि तुर्की ने जबसे कुर्द बलों के खिलाफ युद्ध छेड़ा है, अमरीका ने तबसे अपना ठिकाना बदलना शुरू कर दिया है और उसके सैनिक इराक जाने लगे हैं। तुर्की इन लड़ाकों को आतंकवादी और अलगाववादी मानता है।
Updated on:
22 Oct 2019 01:45 pm
Published on:
22 Oct 2019 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
