31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजराइल ने लिया बदला, गाजा पर दर्जनों बमबारी कर आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

शुक्रवार देर रात गाजा ने दागे थे करीब 10 रॉकेट शनिवार को इजराइल ने भी किए दर्जनों हमले

less than 1 minute read
Google source verification
Gaza Protest

येरूशलम। इजराइल ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। इजराइल ने गाजा पट्टी पर एक के बाद एक कई जवाबी हमले किए हैं। गाजा ने दक्षिण इजराइल में कई मिसाइल हमले किए थे, इसका बदला लेने के लिए कई इलाकों में सिलसिलेवार बमबारी की गई है।

शुरुआती घंटों में दर्जनों हमले किए

गाजा के एक सुरक्षा सूत्र के अनुसार इस हमले के शुरुआती घंटों में दर्जनों हमले किए गए। इसके साथ ही फिलीस्तीनी एनक्लेव पर भी आक्रमण किया गया है। हालांकि, इजराइली सेना ने सफाई में कहा है कि वे आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस धमाके की आवाज दूर के कई इलाकों में भी सुनी जा सकती थी।

तीन लोगों को चोट, एक गंभीर रूप से घायल

वहीं, गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में तीन लोगों को चोटें आईं थीं। इसके साथ ही एक के गंभीर रूप से घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। आपको बता दें कि दक्षिणी इजराइल में शुक्रवार देर रात गाजा से करीब 10 रॉकेट दागे गए।

इजरायली सेना का बयान

फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास से संबंधित एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने पहले छापेमारी की। इसके बाद इजरायली विमान पर गोलीबारी की थी। इजराइली सेना ने भी गाजा की ओर से हमले की पुष्टि की थी। इजरायली सेना ने कहा कि देश की आयरन डोम मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली की मदद से देश पर दागे गए आठ रॉकेटों को बाधित किया।