
इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल में लैंडिग करत वक्त एक विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त ( Istanbul plane accident ) हो गया। स्वास्थ मंत्री फहरेटिन कोका ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस्तांबुल के सबिहा गोकसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को एक विमान के रनवे पर फिसलने ( Skides off Runway ) से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 157 अन्य लोग घायल हो गए।
दो लोग ICU में भर्ती
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कोका के हवाले से कहा गया कि दो लोगों को ICU में रखा गया है, लेकिन उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। इस्तांबुल के गवर्नर अली यारलीकाया ने एक नए ट्वीट में कहा कि दुर्घटना स्थानीय समय अनुसार शाम 6.19 बजे उस वक्त हुई जब 183 यात्री से भरा तुर्की पेगासस एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से फिसल गया।
अभी भी लोग मलबे के नीचे दबे
इससे पहले हवाई अड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि खराब मौसम के चलते विमान रनवे पर ठीक से उतर नहीं सका और 30 से 40 मीटर की ऊंचाई से गिर गया। खबरों की माने तो अभी भी लोग मलबे के नीचे दबे हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।
विमान कुल तीन भागों में टूट गया
तुर्की के टीवी प्रसारकों द्वारा द्वारा प्रसारित वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि विमान का अगला भाग अलग हो गया और विमान कुल तीन भागों में टूट गया है। मीडिया की खबरों में यह भी कहा गया कि तुर्की के पश्चिमी शहर इजमिर से आने वाले विमान में अन्य यात्रियों के साथ चार अमरीकी और चार चीनी नागरिक सवार थे। बताया जा रहा है कि एक चीनी नागरिक घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार, अगला आदेश आने तक हवाई यातायात बंद कर दिया गया है।
Updated on:
06 Feb 2020 10:43 am
Published on:
06 Feb 2020 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
