21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

येरुशलम में यहूदियों के प्रार्थना स्थल पर मॉडल का न्यूड फोटोशूट, मिली जान से मारने की धमकी

मारीसा पापेन को इस फोटोशूट के बाद जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jul 01, 2018

Nude Photo shot

Nude Photo shot

येरुशलम। खबर येरुशलम की है, जहां पर बेल्जियम की एक मॉडल ने धार्मिक स्थल के सामने ही न्यूड फोटोशूट कर लिया। इस खबर के सामने आने के बाद बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मॉडल ने यरुशलम की पवित्र दीवार के सामने न्यूड फोटोशूट करा कर नए विवाद को जन्म दे दिया है। अंग्रेजी मीडिया के मुताबिक, इस धार्मिक स्थल पर यहूदी अक्सर प्रार्थना किया करते हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही हैं अभद्रता का शिकार

न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें सामने आने के बाद ये पता चला कि ये तो धार्मिक स्थल के पास किया गया है। बेल्जियम की मॉडल मरीसा पापेन की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तो ये विवाद खड़ा हो गया। इस फोटोशूट की वजह से पापेन को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर पापेन को लोगों की अभद्रता का सामना करना पड़ रहा है।

येरुशलम की पवित्र वेस्टर्न वॉल के सामने हुआ शूट

आपको बता दें कि जिस तस्वीर को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, उसमें मरीसा पापेन एक छत पर न्यूड होकर धूप सेकती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में येरुशलम की पवित्र वेस्टर्न वॉल है। इस विवाद के बीच 'वॉल ऑफ शेम' नाम के ब्लॉग में मरीसे ने अपने फोटोशूट का बचाव किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीसा सड़क के रास्ते तीन दिन के सफर के बाद इजरायल से यरुशलम पहुंची थीं।

मॉडल की सफाई...

वहीं इस विवाद को लेकर मरीसा पापेन ने भी सफाई दी है। उन्होंने कहा है,, 'मैं जानती हूं कि मेरा मेलबॉक्स धमकियों और गुस्से से भर जाएगा, अपनी ऊर्जा बचा लीजिए। मैं इनको खोलकर देखने तक नहीं वाली।' मरीसा ने बताया कि न्यूड फोटोशूट के जरिए वह धर्म और राजनीति के बंधन को तोड़ना चाहती है।

पहले भी विवादों में रह चुकी हैं पापेन

एक अन्य फोटो में मरीसा न्यूड होकर इजरायल के झंडे वाले मेटल पोल पर चढ़ती दिख रही हैं। मरीसा इससे पहले भी बीते साल विवादों में घिरी थीं जब उन्होंने मिस्र के प्राचीन मंदिरों के बाहर न्यूड फोटोशूट कराया था। इस फोटोशूट के बाद मरीसा और उनकी टीम को गिरफ्तार कर लिया गया था।