scriptकठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है देश, इराक के साथ 1980 के दशक में युद्ध से भी खराब दौर: रूहानी | President Hassan Rouhani said Iran may face conditions harder than 1980s war with Iraq | Patrika News
खाड़ी देश

कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है देश, इराक के साथ 1980 के दशक में युद्ध से भी खराब दौर: रूहानी

अमरीका ने ईरान पर कई तरह की पांबदी लगाए हैं।
अमरीकी प्रतिबंध के कारण ईरान की आर्थिक हालात खबाब हो गए हैं।
2015 ईरान परमाणु समझौता से अमरीका ने खुद कर अलग कर लिया था।

May 12, 2019 / 08:29 pm

Anil Kumar

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी

कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है देश, इराक के साथ 1980 के दशक में युद्ध से भी खराब दौर: रूहानी

तेहरान। अमरीका ( America ) और ईरान ( Iran ) के बीच टकराव की स्थिति बढ़ती ही जा रही है। अमरीकी प्रतिबंधों से चरमराई ईरान की अर्थव्यवस्था लेकर राष्ट्रपति हसन रूहानी ( President Hasan Ruhani ) ने एक बड़ा बयान दिया है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने तेहरान ( Tehran ) पर अभूतपूर्व अमरीकी दवाब की आलोचना करते हुए देश के राजनीतिक तबके से एकजुट होकर इस परिस्थिति से निपटने का आग्रह किया। रूहानी ने कहा कि यह ऐसी ही परिस्थिति है जैसी 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध जैसी खराब स्थिति से भी ज्यादा मुश्किल है। बता दें कि रूहानी का यह बयान शनिवार को ऐसे समय में आया है जब वाशिंगटन के साथ देश का तनाव बढ़ रहा है। वाशिंगटन ( Washington ) सप्ताह खाड़ी में युद्धपोत और युद्धक विमान तैनात कर दिए थे।

ईरानी खतरों से निपटने की चुनौती, अमरीका ने खाड़ी में तैनात कीं पैट्रियट मिसाइलें

ईरान की आर्थिक स्थिति खराब

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि अमरीका की ओर से नए सिरे से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण देश की आर्थिक स्थिति 1980-88 में पड़ोसी देश इराक से युद्ध के दौरान हुई स्थिति से बदतर हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि आज यह तो नहीं कहा जा सकता कि वर्तमान स्थिति 1980-88 के समय से बेहतर है या बदतर है, लेकिन तब युद्ध के समय हमें अपने बैंकों, तेल की बिक्री या आयात और निर्यात में कोई समस्या नहीं थी और तब सिर्फ हथियार खरीद पर प्रतिबंध लगा था। रूहानी ने प्रतिबंधों का सामना करने के लिए राजनीतिक रूप से एक होने का आवाह्न किया। रूहानी ने कहा कि वर्तमान में दुश्मनों का दवाब हमारी क्रांति के इतिहास में अभूतपूर्व है..लेकिन मैं निराश नहीं हूं और मुझे भविष्य की उम्मीद है और मैं मानता हूं कि हम एक होकर इस कठिन परिस्थिति से आगे निकल जाएंगे।

वेनेजुएला की सेना व इंटेलिजेंस को अमरीका की चेतावनी, सरकार की मदद करने पर भुगतने पड़ेंगे परिणाम

परमाणु समझौते को लेकर दोनों देशों में बढ़ी है तकरार

बता दें कि अमरीका-ईरान के तनाव ने 2015 में हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौता पर प्रश्न चिह्न लगा दिए हैं, जिस पर तेहरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों और जर्मनी के साथ हस्ताक्षर किए थे। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( president Donald Trump ) ने 2018 में खुद इस समझौते को तोड़कर ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिए थे। ईरान ने संकेत दिए हैं कि अगर अन्य सदस्य देश भी अमरीकी प्रतिबंधों का समर्थन करते हैं तो वह अपनी परमाणु हथियार संबंधी गतिविधियां फिर से शुरू कर देगा। यूरोपीय शक्तियों का कहना है कि वे समझौते पर कायम हैं, लेकिन वे इस समझौते को खत्म करने से रोकने के तेहरान की किसी चेतावनी को अस्वीकार करते हैं। बता दें कि बीते दिनों हसन रूहानी ने परमाणु समझौते में शामिल पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा था कि 60 दिन के अंदर यदि अमरीकी प्रतिबंधों को हटाने के लिए कोई उचित प्रयास नहीं किए गए तो वह फिर से यूरेनियम का उत्पादन शुरू कर देगा।

 

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Gulf / कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है देश, इराक के साथ 1980 के दशक में युद्ध से भी खराब दौर: रूहानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो