script

सऊदी अरब और कनाडाई संबंधों में खटास, वापस बुलाए गए राजदूत व्यापार भी बंद

Published: Aug 06, 2018 03:04:14 pm

Submitted by:

Shweta Singh

सऊदी अरब ने रियाद में मौजूद कनाडाई उच्चायुक्त को उनके देश वापस भेज दिया है।

saudi arab and canada relationship turning sour they call envoy back

सऊदी अरब और कनाडाई संबंधों में खटास, वापस बुलाए गए राजदूत व्यापार भी बंद

रियाद। सऊदी अरब और कनाडा के बीच संबंधों में खटास आती नजर आ रही है। दरअसल सऊदी अरब ने रियाद में मौजूद कनाडाई उच्चायुक्त को उनके देश वापस भेज दिया है। यही नहीं उन्होंने टोरेंटो में नियुक्त किए अपने राजदूत को भी वापस बुला लिया है। इस बारे में सऊदी की ओर से सोमवार को जानकारी दी गई।

नए व्यापार और निवेश पर भी प्रतिबंध

जानकारी के मुताबिक सऊदी ने कनाडा के साथ अपनी ओर से किए जा रहे सभी तरह के नए व्यापार और निवेश पर भी प्रतिबंध लगा दी है। सऊदी की ओर से ये फैसला उस अपील के बाद लिया गया जिसमें ये मांग की गई थी कि रियाद में गिरफ्तार किए गए एक नागरिक अधिकार कार्यकर्ता की रिहाई की जाए। हालांकि सऊदी अरब को यह नागवारा लगा। उनका मानना है कि कनाडा उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है।

कनाडाई राजदूत को 24 घंटो की मोहलत

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सऊदी की ओर से कनाडाई राजदूत को 24 घंटों की मोहलत दी है, जिसके बाद उसे देश छोड़ना होगा। आपको बता दें कि सऊदी अरब में इस वक्त शहजादे मोहम्मद बिन की ओर से आक्रमक विदेश नीति चलाई जा रही है, ये कदम भी उसी नीति का एक हिस्सा बताया जा रहा है।

ये है मामला

गौरतलब है कि कुछ समय पहले सऊदी अरब ने अपनी कार्रवाई में कई नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था। जिसके बाद कनाडा ने तुरंत इन कार्यकताओं की रिहाई की मांग की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुएमें सऊदी के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘कनाडा का पक्ष सऊदी अरब के आंतरिक मामलों में साफतौर पर हस्तक्षेप है।’

आधिकारिक ट्वीट में ऐलान

इसके बाद विदेश मंत्रालय एक और ट्विट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘हम ऐलान करते हैं कि हम कनाडा में सऊदी के राजदूत को परामर्श के लिए वापस बुला रहे हैं। साथ ही कनाडा के राजदूत को अगले 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश देते हैं।’

ट्रेंडिंग वीडियो