21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी अरब में खाने की बर्बादी रोकने के लिए बदला थाली का डिजाइन

पश्चिम एशिया से प्रेरणा लेकर इसे तैयार किया गया यह नया डिजाइन, खाने की बर्बादी 30 फीसदी तक कम करता है

less than 1 minute read
Google source verification
demo pic

demo pic

रियाद।सऊदी अरब में बचा हुआ खाना फेंकने और भोजन की भारी बर्बादी का विरोध हो रहा है। उद्यमी मशाल अल्काहरशी ने बचे हुए भोजन को फेंकने की आदत पर आपत्ति जताई है। इस कोशिश में उन्होंने एक ऐसी थाली डिजाइन की है। इससे खाने की बर्बादी कम से कम होगी।

अल्काहरशी ने कहा कि थाली के बीच में गोल हिस्सा बनाया गया है,जिसकी गहराई कम होने की वजह से लोग खाना कम परोसेंगे। इससे ज्यादा बचत कर पाएंगे। पश्चिम एशिया से प्रेरणा लेकर इसे तैयार किया गया। यह नया डिजाइन, खाने की बर्बादी 30 फीसदी तक कम करता है। सऊदी के कई रेस्तराओं द्वारा इस थाली को का प्रयोग करे रहे हैं। इससे तीन हजार टन चावल की बचत हुई है।

गौरतलब है कि खाड़ी देशों में खाने की बर्बादी अधिक है। यह बहुत ज्यादा मात्रा में खाना परोसा जाता है। इस मेहमान नवाजी की संस्कृति के तौर पर देखा जाता है। इतना खाना परोसा जाने से लोग उसे पूरा नहीं खा पाते और उसे कूड़े में फेंक दिया जाता है। सऊदी में खाने की बर्बादी पूरे विश्व में सबसे अधिक है। पर्यावरण,जल एवं कृषि मंत्रालय के अनुसार सऊदी में प्रत्येक घर सालाना औसतन 260 किलो खाना बर्बाद करता है।