scriptजमाल खशोगी हत्याकांड: सऊदी प्रिंस सलमान का U-Turn, कहा- खशोगी की हत्या का आदेश मैंने नहीं दिया | Saudi Crown Prince Salman denied and said- I did not order murder of journalist Khashoggi | Patrika News

जमाल खशोगी हत्याकांड: सऊदी प्रिंस सलमान का U-Turn, कहा- खशोगी की हत्या का आदेश मैंने नहीं दिया

locationनई दिल्लीPublished: Sep 30, 2019 10:58:44 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सऊदी अरब के रहने वाले पत्रकार और लेखक जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थी
जमाल खशोगी सऊदी सरकार के खिलाफ लगातार वाशिंगटन पोस्ट में लेख लिखते रहते थे

stream_img.jpg

दुबई। सऊदी के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी लेने का बाद अब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक बड़ा बयान दिया है। प्रिंस सलमान ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि उन्होंने हत्या का आदेश दिया था।

एक टेलीविजन साक्षात्कार में प्रिंस सलमान ने कहा कि जमाल खशोगी की हत्या एक जघन्य अपराध है। मैं सऊदी को नेता होने के नाते इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, क्योंकि यह अपराध सऊदी सरकार के लिए काम करने वाले एक शख्स ने की है।

जमाल खशोगी हत्याकांड: सऊदी प्रिंस सलमान ने किया कबूल, कहा- मेरी निगरानी में हुई हत्या

khasogi.jpg

खशोगी की मंगेतर ने मांगा जवाब

आपको बता दें कि जमाल खोशीगी की हत्या को लेकर 11 लोगों पर लगाया गया था और इनपर मुकदमा भी चला, लेकिन इसमें से किसी को दोषी नहीं पाया गया।

अब न्यूयॉर्क में एक साक्षात्कार के दौरान खशोगी की मंगेतर हैटिस सेंगिज ने कहा है कि प्रिंस सलमान ने केवल उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली है, वह चाहती हैं के उन्हें बताया जाए कि जमाल को क्यों मारा गया? उनका शव कहां है और हत्या के पीछे उनका क्या मकसद था?

खशोगी की हत्या में शामिल 11 संदिग्धों को बचा रहा सऊदी अरब, अंतरराष्ट्रीय कानून का नहीं हो रहा है पालन

मालूम हो कि सऊदी सरकार के खिलाफ हमेशा से आलोचनात्मक लेख लिखने वाले पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के लिए प्रिंस सलमान को जिम्मेदार माना गया। लेकिन वे हर बार इसस इनकार करते रहे।

हालांकि बीते दिनों अमरीकी टीवी सीरिज के एक साक्षात्कार में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था कि उनकी निगरानी में ही खशोगी की हत्या की गई थी।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो