
यमन: यमन में सुरक्षाबलों ने एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान अलकायदा के 11 आतंकवादियों को मार गिराया है। यमन के दक्षिणपूर्वी प्रांत में संयुक्त अरब अमीरात में यमन द्वारा समर्थित आतंकवाद रोधी सैन्यकर्मियों ने आतंकवादियों के कब्जे से कुछ क्षेत्रों को छुड़ाने और हवाता के शाब्वा गांव में स्थिरता बहाल करने के लिए संगठित अभियान शुरू कर दिया है।
10 आतंकी जख्मी भी हुए
सूत्र के मुताबिक, आतंकवादियों से लोहा लेते हुए यूएई समर्थित यमनी की सेना के नेता कर्नल अली बुहार और 10 जवान घायल हो गए। एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी घायल सैनिकों को पड़ोस के हाद्रामाउंट में इलाज के लिए यूएई के हेलीकॉप्टर के जरिए भेजा गया।
ट्रंप के दौरे से पहले गिराया था यमन का मिसाइल
इससे पहले मई 2017 में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले सऊदी अरब ने यमन की एक मिसाइल को मार गिराया था। विद्रोहियों से सऊदी अरब के नेतृत्व में लड़ रहे गठबंधन ने बयान जारी कर कहा कि सऊदी अरब की हवाई रक्षा प्रणाली ने राजधानी रियाद के दक्षिण में एक मिसाइल मार गिराई है। उन्होंने कहा कि 200 किलोमीटर लंबी दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल को शहर के पश्चिमी हिस्से में नष्ट किया गया है।
रिपोर्टों के मुताबिक सऊदी लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी सना के पास जवाबी हमले भी किए हैं। ईरान समर्थित हाउदी विद्रोही इससे पहले भी सऊदी में मिसाइल दाग चुके हैं। ट्रंप राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब गए थे। अपने आठ दिवसीय दौरे में वो इसराइल, फ़लस्तीनी क्षेत्र, ब्रसेल्स, द वेटिकन और सिसली का भी दौरा किया था।
यहां ट्रंप ने सऊदी अरब दौरे के दौरान सऊदी शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के अभिवादन में झुके तो विवाद हो गया था। ट्रंप के प्रचार सलाहकार रहे रोजर स्टोन ने राष्ट्रपित की इस हरकत को लेकर उन पर जोरदार हमला बोला। रोजर ने कहा कि इस्लामिक कट्टरता को सबसे ज्यादा बढ़ावा देने वाले सऊदी शाह के सामने राष्ट्रपति का झुकना शर्मनाक है।
Updated on:
11 Nov 2017 02:56 pm
Published on:
11 Nov 2017 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
