
काहिरा। मिस्र के दिवंगत राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के बेटे का निधन हो गया है। बुधवार को उनके सबसे छोटे बेटे का काहिरा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मुर्सी परिवार के सदस्य ने मीडिया के सामने अब्दुल्ला मोर्सी की मौत की पुष्टि की।
ड्राइविंग के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय अब्दुल्ला मुर्सी अपने एक दोस्त के साथ काहिरा में ड्राइविंग कर रहे थे। उसी दौरान उनको ऐंठन महसूस होना शुरू हुआ। इसके कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। इस बारे में उनके भाई अहमद ने मीडिया को जानकारी दी।
राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का 17 जून को हुआ था निधन
गौरतलब है कि मिस्र के पहले लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का 17 जून को निधन हुआ था। उस वक्त उनके आरोपों को लेकर मुकदमा चलाया जा रहा था। सुनवाई के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी। इसको लेकर वहां के सरकारी तंत्र पर काफी सवाल उठे थे। कई ने सरकार की ओर से मदद में देरी का भी आरोप लगाया था।
अब उनके बेटे की भी आक्समिक मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
Updated on:
05 Sept 2019 03:43 pm
Published on:
05 Sept 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
