अपनी खोज को एक बक्से में बंद करने के बाद उन्होंने इसकी पहचान करने के लिए कुछ विशेषज्ञों को बुलाया। मछुआरों ने बताया कि जब ये पक्का हो गया कि वह एम्बरग्रिस ही है, हमने उसे काटना शुरू कर दिया, ताकि उसे सुखाकर बाद में बेचा जा सके। खालिद ने लगभग 80 किलोग्राम एम्बरग्रिस इक_ा किया था। खालिद का कहते हैं कि इसे बेचने के बाद मैं अपना करियर बदलने का मन बना रहा हूं। मैं बेहतर जीवन जीने के लिए रियन एस्टेट में जाना चाहता हूं। रिपोर्ट के अनुसार अगर अच्छी कीमत मिली तो तीनों मछुआरों को 10 लाख ओमानी रियाल (लगभग 2,597,099 अमरीकी डॉलर) मिल सकते हैं।