29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईरान के साथ मिलकर कुर्द विद्रोहियों का सफाया करेगा तुर्की, तय हुआ हमले का एक्शन प्लान

2017 में तुर्की के राष्‍ट्रपति ने दिए थे इस बात के संकेत संयुक्‍त अभियान के लिए अभी तक ईरान नहीं था राजी विद्रोहियों का ईराक स्थिति बेस कैंप है निशाने पर

less than 1 minute read
Google source verification
Kurdish rebels

तुर्की के आतंरिक मंत्री सुलेमान सोयलू बोले, ईरान के साथ मिलकर कुर्द विद्रहियों पर बोलूंगा हमला

नई दिल्‍ली। तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि तुर्की ईरान के साथ मिलकर कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ संयुक्‍त रूप से हमला बोल सकता है लेकिन बड़ी कार्रवाई कब, कहां और किस स्‍थान पर होगी,इस बात का खुलासा उन्‍होंने फिलहाल नहीं किया है।

पैराग्‍वे में उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा- 'हम आतंकवाद से निपटने में सक्षम'

खुदा की यही मर्जी है
आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि अब खुदा की यही इच्‍छा है। अब दोनों देश (तुर्की और ईरान) कुर्दिश वर्कर्स पार्टी के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करेंगे।दोनों देश की विद्रोहियों के कौन से बेस कैंप पर हमला बोलने की रणनीति है इस बात की जानकारी देने से सोयलू ने मना कर दिया। उन्‍होंने कहा कि समय आने पर इसकी जानकारी मिल जाएगी।

सुब्रमण्‍यम स्वामी ने कहा- 'राम मंदिर की जमीन पर समझौता संभव नहीं'

2017 में ईरान इसके लिए तैयार नहीं था
इससे पहले 2017 में तुर्की के राष्‍ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन ने भी कहा था कि कुर्दों के खिलाफ दोनों देशों का संयुक्‍त ऑपरेशन हमारे एजेंडे में बहुत पहले से है। हम ईराक में छिपे कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। लेकिन उस सयम ईरान इस्‍लामिक रिवॉल्‍यूशनरी गार्ड कॉर्प्‍स ने संयुक्‍त अभियान से इनकर कर दिया था।

आतंकी समूह में शामिल है कुर्दिश वर्कर्स पार्टी
आपको बता दें कि तुर्की सरकार को दशकों से कुर्द वर्कर्स पार्टी के विद्रोहियों का सामना करना पड़ रहा है। ठीक उसी तरह ईरानी सुरक्षा बलों को पार्टी ऑफ फ्री लाइफ ऑफ कुर्दिस्तान के विद्रोह का सामना करना पड़ता है। दोनों ही संगठनों का सपोर्ट सेंटर ईराक ही है। यही कारण है कि तुर्की सहित कई पश्चिमी देशों ने कुर्दिश वर्कर्स पार्टी को आतंकी समूह के रूप में सूचीबद्ध कर रखा है।