25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीरिया छोड़ने से पहले अपने ही बेस पर अमरीकी सेना ने किया था हमला, जानें क्यों की ये तबाही?

सीरियाई मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ इस कार्रवाई का खुलासा एयरबेस के पास ही अमरीका समर्थित कुर्दिश लड़ाकों और तुर्की की सेना के बीच संघर्ष

less than 1 minute read
Google source verification
US army base in Syria

वाशिंगटन। अमरीकी सेना कुछ दिन पहले सीरिया से वापसी करने का ऐलान कर चुकी थी। उनके इलाके से जाते ही तुर्की सेना ने उत्तरी सीरिया पर कुर्द लड़ाकों को निशाना बनाने के लिए हमला बोल दिया, जिसमें कई जानें जा चुकी हैं। अब इससे जुड़ी एक बड़ी और चौंका देनेवाली जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, अमरीकी सेना ने सीरिया से वापसी करते हुए अपने ही एयरबेस पर हमला किया था।

बमबारी कर अमरीकी सेना ने अपना ही एयरबेस किया तबाह

हालांकि, यह हमला किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि अपने एयरबेस को तबाह करने के लिए किया गया था। बताया जा रहा है कि अमरीकी सेना ने एयरबेस में बमबारी कर उसे ध्वस्त कर दिया था। इस बाक का खुलासा सीरियाई मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तरी सीरिया के अल-हसाका प्रांत में स्थित अमरीकी एयरबेस को खाली करने से पहले सेना ने उसपर बमबारी की। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अमरीका ने तल बायदर में अपने मिलिट्री बेस पर बमबारी कर हवाई पट्टियां और अन्य बुनियादी ढ़ांचों को खाक में मिला दिया।

सात अक्टूबर को किया था सेना वापस बुलाने का ऐलान

यहां बता दें कि अमरीकी फौज ने जिस बेस को बमबारी कर तबाह किया है, वह अल तामर शहर के नजदीक स्थित है। यह इलाका वही हैं, जहां पर अमरीका समर्थित कुर्दिश लड़ाकों और तुर्की की सेना के बीच संघर्ष जारी है। बीते सात अक्टूबर को अमरीका ने उत्तरी सीरिया से अपनी सेना वापस बुलाने की बात कही थी। इसके दो दिन पहले ही तुर्की ने कुर्दों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू कर दिया था।