मक्का।
इंटरनेट पर भारतीय मजदूर की सऊदी अरब में पिटाई का एक वीडियो वायरल हो गया है। दावा
किया जा रहा है कि इस वीडियो में एक सऊदी इंजीनियर मक्का मस्जिद के एक्सपेंशन से
जुड़े कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले एक भारतीय मजदूर की बुरी तरह पिटाई कर रहा है।
वीडियो में नारंगी रंग के कपडे पहने एक भारतीय मजदूर की सऊदी इंजीनियर
बेरहमी से पिटाई कर रहा है। मजदूर के बार-बार माफी मांगने के बाद भी इंजीनियर का
दिल नहीं पसीजा। पहले तो इंजीनियर ने मजदूर को कई थप्पड़ मारे, इसके बाद भी उसका मन
नहीं भरा तो कोड़ों से पिटाई की। वहीं वीडियो के सामने आने के बाद अब्दुल्ला अजीज
अल मुशैती नाम के वकील ने इस इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग की है। वकील ने इंजीनियर
की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सऊदी सरकार से संपर्क किया है।