
3 Minor Sisters Missing : मध्य प्रदेश के गुना में एक साथ तीन नाबालिग बहनों के अचानक से लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के कोतवाली थाना इलाके की नजूल कॉलोनी में रहने वाली तीनों बहनें शुक्रवार को घर से आइसक्रीम खाने का कहकर निकली थीं। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अबतक तीनों का कोई सुराग नहीं लग सका है। बच्चियों के लापता होने से परिजन के साथ साथ पूरे इलाके के लोगों में चिंता का माहौल है।
बताया जा रहा है कि, घर से लापता हुई तीनों नाबालिग बहनों में से पहली 17 साल की है, दूसरी 16 साल और तीसरी 14 साल की मंगलवार 3 जून की शाम को अपने पिता से आइसक्रीम खाने के लिए 40 रुपए लेकर घर से निकली थी। इसके बाद से तीनों अबतक वापस नहीं लौटी। परिजन ने उन्हें आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाशा, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तीनों बालिकाओं की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि किसी भी सुराग तक पहुंचा जा सके। बच्चियां आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में हनुमान टेकरी पर देखीगई है। फिलहाल तीनों बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि, इलाके में भी बेहद चितांजनक माहौल है।
मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी सीपीएस चौहान का कहना है कि, परिजन द्वारा घर की 3 बच्चियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हमारी ओर से गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। फिलहल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, पुलिस बालिकाओं को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने का दावा कर रही है।
Published on:
05 Jun 2025 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
