21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोन टीआई विनोद कुमार राठौर बर्खास्त

- शिकारियों से पुलिस मुठभेड़ का मामला- जांच के बाद हुई कार्रवाई

2 min read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

Jan 02, 2023

mp_ti_sacked.jpg

मध्यप्रदेश के गुना जिले के आरोन थाना प्रभारी रहे विनोद कुमार राठौर को बर्खास्त कर दिया गया है। 14-15 मई 2022 की रात शिकारियों और पुलिस मुठभेड़ मामले में यह बड़ी कार्रवाई हुई है। आईजी एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा ने तत्कालीन आरोन थाना प्रभारी विनोद सिंह राठौर की विभागीय जांच कराई थी।

ऐसे समझें मामला
गुना के आरोन थाना इलाके स्थित सागा बरखेड़ा गांव में 14-15 मई 2022 की दरमियानी रात पुलिस और काले हिरण के शिकारियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बदमाश काले हिरण और राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करके ले जा रहे थे। उसी दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों और बदमाशों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। हमले में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे। मौके से पांच हिरणों के शव भी जब्त किए थे।

दरअसल मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस और काले हिरण के शिकारियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। गुना में हुई ये घटना सागा बरखेड़ा गांव की थी, जो आरोन पुलिस स्टेशन में आता है। इस संबध में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ शिकारी हिरणों का शिकार करने गए हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस मौके पर गई थी, तभी शिकारियों के गैंग ने इन पर हमला कर दिया। इसी हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

घटना के बाद सामने आई थी भयावह तस्वीरें
इस दौरान घटनास्थल से काफी भयावह बरामद तस्वीरें आईं थीं। एनकाउंटर जैसे दिख रहे इस दृश्य में ऐसा लग रहा है कि पुलिस कर्मियों को नजदीक से गोली मारी गई। घटनास्थल से हिरणों के 4 सिर, दो हिरणें जिनके सिर नहीं हैं और एक मोर का शव बरामद हुआ था।