
गुना। जिले का बहुचर्चित आत्माराम पारदी कांड की सुनवाई 2० जनवरी को हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में होना है। इससे पूर्व इस मामले में फरार चल रहे पुलिस दरोगा रामवीर सिंह कुशवाह की और से उनके अभिभाषक ने हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में अग्रिम जमानत आवेदन लगा दिया है। इसकी सुनवाई जल्द होना है। जिसमें रामवीर की और से यह कहा गया कि उनको इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। स्मरण रहे कि कुछ दिन पूर्व गुना के स्पेशल जज ने रामवीर सिंह के अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। इस आवेदन की सुनवाई के समय सुलोचना की और से आपत्ति लगाई गई थी।उधर सीआईडी पुलिस फरार दरोगा रामवीर सिंह और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है, इसके लिए लगातार गुना, शिवपुरी व ग्वालियर में दबिश दे रही है। फरार दरोगा की गिरफ्तारी न होने पर उसकी संपत्ति की कुर्की करने के लिए प्रारंभिक दौर पर जानकारी ली और संपत्ति आदि से जुड़े दस्तावेज भी एकत्रित कर लिए हैं। इसके अलावा सीआईडी पुलिस ने रामवीर के मामले में कई खुलासे किए हैं।
सूत्रों के अनुसार सीआईडी पुलिस रामवीर सिहं की संपत्ति आदि के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है उसमें रन्नौद में आठ बीघा जमीन और गुना में दो मोटर साइकिल दरोगा पुलिस दरोगा रामवीर सिंह के नाम होना मिला है। रामवीर का पैसा जमीन और व्यवसायिक गतिविधियों में भी लगे होने की जानकारी मिली है,जिसके दस्तावेज और संपत्ति समेत अन्य जानकारी सीआईडी पुलिस की टीम जुटाने में लगी हुई है। पिछले दिनों कार जो जब्त की थी वह डस्टर कार किसी संजय सिंह कुशवाह के नाम होना पाई गई थी, इसकी जांच जब आरटीओ से कराई तो पूरा मामला फर्जीवाड़ा निकला, संजय सिंह कुशवाह का पता क्वार्टर नम्बर एक पुलिस लाइन गुना था, इसकी जांच कराई तो संजय सिंह कुशवाह पुत्र बहादुर सिंह कुशवाह नाम का व्यक्ति इस मकान में रहना नहीं मिला। इस मामले में सीआईडी पुलिस ने कैंट पुलिस थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी थी जो उन्होंने एक पंचनामा के जरिए दे दी है। इस मामले में रामवीर सिंह के नजदीकियों से सीआईडी पुलिस पूछताछ कर सकती है, इसके लिए उसके नजदीकियों को सीआईडी पुलिस ढूंढ रही है। वहीं इस मामले में अभी कोर्ट मुंशी योगेन्द्र सिसौदिया जेल में निरुद्ध है और दूसरे आरोपी रघु, दीनू के साथ-साथ पुलिस आरक्षक विनीत भारद्वाज और राजेश गुप्ता की भी सीआईडी को तलाश है।नोटिस किया चस्पा
सीआईडी के डीएसपी सतीश चतुर्वेदी ने पत्रिका को बताया कि रामवीर सिंह के दो पत्नी हैं। हमारी टीम ने रन्नौद जाकर पहली पत्नी सविता को नोटिस दिया तो उन्होंने लेने से इंकार कर दिया। हमारी टीम रन्नौद में रामवीर के घर पर सविता के नाम से नोटिस चस्पा कर आई है। दूसरी पत्नी रीना को भी नोटिस दिया गया है। 12 जनवरी को सिटी कोतवाली में रीना से इस नोटिस का जवाब देने को कहा है। रूठियाई में फार्म हाउस संबंधी जानकारी ले ली है। यह फार्म हाउस दीनू के नाम से होना और इसमें गुना के तीन-चार लोगों के नाम होने की जानकारी मिली है। दूसरे आरोपी रघु की तलाश में ग्वालियर स्थित गोला का मंदिर पर महेन्द्र सिंह चौहान के आवास पर हमारी टीम ने दबिश दी, लेकिन वहां रघु नहीं मिला। 12 जनवरी को गुना की स्पेशल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होना है, उसमें हम रामवीर की संपत्ति कुर्क करने की उद्घोषणा संबंधी कार्रवाई कराने का कोर्ट से आग्रह करेंगे। रामवीर और उनके साथियों को पकड़ने के लिए हमारी टीम लगातार लगी हुई है।इनाम का इंतजार
सूत्र बताते हैं कि अभी तक पुलिस मुख्यालय भोपाल ने सीआइडी के उस प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी है जिसमें उसने रामवीर सिंह पर इनाम घोषित करने की अनुशंसा की है।
Published on:
11 Jan 2023 01:32 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
