19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुना में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जमीन में छुपाकर रखी गई थी शराब

राघौगढ़ के राजपुरा में पुलिस की दबिश, 6 हजार लीटर लहान सहित शराब बनाने के उपकरण नष्टमौके से करीब 300 लीटर अवैध शराब बरामद

3 min read
Google source verification
गुना में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जमीन में छुपाकर रखी गई थी शराब

गुना में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जमीन में छुपाकर रखी गई थी शराब,गुना में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जमीन में छुपाकर रखी गई थी शराब,गुना में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जमीन में छुपाकर रखी गई थी शराब

गुना. राघौगढ़ थाना पुलिस ने '' ऑपरेशन शिकंजा '' के तहत बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। क्षेत्र के ग्राम राजपुरा में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाए जाने की जानकारी मिलने पर शनिवार को बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने दबिश दी। इस दौरान करीब 3 लाख रुपए कीमत की 6 हजार लीटर लहान एवं शराब बनाने के विभिन्न उपकरणों को नष्ट करते हुए हाथ भट्टी की बनी करीब 50 हजार की 300 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही अवैध शराब बनाने वाले बदमाशों को चिन्हित कर 3 लोगों के खिलाफ राघौगढ़ थाना में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। एसपी राजीव कुमार मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राघौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा में कंजर समाज के लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाए जाने की सूचनाएं पिछले कुछ दिनों से प्राप्त हो रही थीं। जिसे गंभीरता से लेकर ग्राम राजपुरा में अवैध शराब निर्माण करने वालों पर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए।
कार्रवाई में 10 थानों की पुलिस और लाइन का बल रहा मौजूद
राजपुरा गांव में दविश देने वाली टीम में राघौगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीत शर्मा, विजयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश गुप्ता, आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह राठौर, चाचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, कुंभराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई, जामनेर थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान, मधुसूदनगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, धरनावदा थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरूण सिंह भदौरिया, मृगवास थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, जंजाली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बृजमोहन रावत एवं इनके थाना/चौकी का बल तथा पुलिस लाइन का बल मौजूद था।
-
जमीन खोदकर बनाए गए थे होदनुमा गड्ढे
राजपुरा गांव में बड़े स्तर पर शराब निर्माण करने की सामग्रियां मिली है। कारोबारियों द्वारा मौके पर जमीन खोदकर होदनुमा गड्डों में शराब बनाने के लिए तैयार किया गया करीब 6 हजार लीटर लहान भरा हुआ मिला। जिसे पुलिस की उपस्थिति में आबकारी विभाग की टीम द्वारा विधिवत नष्ट किया गया। शराब उतारने के लिए बनाई गई बड़ी-बड़ी कई भट्टियों, पानी की टंकियों आदि को भी फोर्स द्वारा नष्ट किया गया और गड्डों को बंद कराया गया। मौके से पुलिस द्वारा करीबन 300 लीटर अवैध शराब जप्त की गई ।
-
आरोपी भागने में रहे सफल
ग्राम राजपुरा में अवैध शराब का निर्माण करने वाले बदमाशों को पुलिस के आने की भनक पहले ही लग गई थी, इसलिए वे भागने में सफल रहे। भागे हुए सभी आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। जिनमें आरोपी रमेश पुत्र तखत सिंह कंजर के खिलाफ अप.क्र. 169/22, राजकुमार पुत्र राजेन्द्र कंजर के विरुद्ध अप.क्र. 170/22 एवं कोमल पुत्र नथुआ कंजर के पर अप.क्र. 171/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत थाना राघौगढ में अलग-अलग 3 प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
-
कार्रवाई करने वाली टीम सम्मानित होगी
जिले में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाहियां कर उन्हें नेस्तनावूद किया जा रहा है। नशा करने वालों के प्रति गुना पुलिस द्वारा पूरी सहानुभूति रखते हुए, जिनको थाना स्तर पर चिन्हित कर उन्हें निरंतर दवाएं आदि दी जा रहीं हैं। उन्हें नशे के इस भंवर से निकाल कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई अंजाम देने वाली पूरी टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है ।
राजीव कुमार मिश्रा, एसपी
-