21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News : उज्जैन से दर्शन कर यूपी लौट रहे बीजेपी नेता की एमपी में मौत, टायर फटने से हुआ हादसा

Guna Accident News : एमपी के गुना के पास हुए हादसे में यूपी के बीजेपी नेता की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

गुना

image

Himanshu Singh

Mar 11, 2024

guna_accident_news.jpg

मध्यप्रदेश में भीषण हादसा हो गया। जिसमें यूपी के बीजेपी नेता की मौत हो गई है।बीजेपी नेता अपने साथियों के साथ बाबा महकाल की नगरी उज्जैन दर्शन करने पहुंचे थे। वह उज्जैन से निकलकर आगरा की ओर जा रहे थे, तभी गुना के नेशनल हाइवे-46 पर उनकी कार का टायर फट गया।जिस वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई और उनकी मौत हो गई।


कार का टायर फटने से क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री संजीव भारद्वाज संजीव भारद्वाज की मौत हो गई। उनके साथ कार में श्रवण कश्यप, पुष्पेंद्र यादव, मुकुल फौजदार मौजूद थे जिन्हें मामूली चोटें आई है। इसके अलावा कार की आगे की सीट पर ड्राइवर और विजय वर्मा ने सीट बेल्ट लगा रखा था। जिससे उन्हें हल्की चोटें आई है। पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह पांच बजे कार गुना के पार्वती पुल से गुजर रही थी।तभी गाड़ी का पिछला टायर फटने से हादसा हो गया और कार बेकाबू होकर दूसरी लेन पर पलट गई।

ये भी पढ़ें - MP News : अजब-गजब मामला! एमपी से लूटे हुए गहने यूपी के शौचालय में मिले, जानें पूरा मामला


संजीव भारद्वाज के कहने पर सभी लोग बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आने के लिए तैयार हुए थे। सभी लोगों का प्लान था कि महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन उज्जैन का प्लान बनाया गया। सभी लोग अर्टिगा कार से दर्शन के लिए रवाना हुए।हादसे के दौरान संजीव भारद्वाज की मौत हो गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां संजीव को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि, संजीव भारद्वाज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जानकारी ली है। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर लिखा कि बीजेपी ब्रज प्रदेश कार्यालय के प्रभारी एवं पूर्व मंडल संगठन मंत्री श्री संजीव भारद्वाज जी के आकस्मिक निधन का समाचार बहुत दुख की बात है।