8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारिवार में खूनी संघर्ष : कुल्हाड़ी-सब्बल से हमले में 2 की हत्या, घर के अन्य लोगों ने भाग कर बचाई जान

Bloody Conflict : सगी बुआ के बेटों ने मामा के बेटों पर कुल्हाड़ी और सब्बल से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि मृतकों के अन्य घरवालों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई।

2 min read
Google source verification
Bloody Conflict

Bloody Conflict :मध्य प्रदेश में गुना जिले के अंतर्गत आने वाले फतेहगढ़ थाना इलाके के पतलीमार गांव में पारिवारिक विवाद के चलते खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां सगी बुआ के बेटों ने मामा के बेटों पर कुल्हाड़ी और सब्बल से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि मृतकों के अन्य घरवालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है।

बताया जा रहा है कि 7 दिन पहले टपरी पर सो रहे मामा के लड़के से बार-बार झुक-झुक कर देखने की बात पर गाली-गलौज हुई थी। इसी विवाद ने धीरे-धीरे इतना बड़ा रूप धारण कर लिया कि बीती रात अचानक बुआ के चार लड़के कुल्हाड़ी और सब्बल लेकर खेत पर बनी टपरी पर आ पहुंचे और मामा के बच्चों पर जानलेवा वार करने शुरु कर दिए।

यह भी पढ़ें- Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ठगी का ये तरीका आपके होश उड़ा देगा, पीड़ित खुद दे देता है मुंह मांगी रकम

बदले की भावना से घर पर हमला बोला

इसके बाद देर रात को बदले की भावना से बुआ के 4 लड़कों ने मामा के घर धावा बोल दिया। उनके पास भी कुल्हाड़ी और सब्बल जैसे हथियार थे। घर के लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और हमलावरों ने अकाएक सब पर हमले करना शुरु कर दिये। इस जानलेवा हमले में घर के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सदस्यों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें- ट्रक और ट्रॉले की जोरदार भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ऐसे बची ड्राइवरों की जान

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद को हमले का मुख्य कारण माना जा रहा है। इधर, हत्या कर फरार हुए हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।