13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 लाख की बोली लगाकर प्रत्याशी को मिला सरपंच पद

लोगों ने नीलामी के जरिए चुना अपना सरपंच, मंदिर के लिए ज्यादा धन देने पर मिला पद

2 min read
Google source verification

गुना

image

Hitendra Sharma

Jun 14, 2022

patrika_mp_candidate_got_the_post_of_sarpanch_by_bidding_23_lakhs.png

गुना. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश के गुना जिले में सरपंच पद की नीलामी 23 लाख रुपये में की गई। अजीबोगरीब मामले में गुना के लालोनी ग्राम पंचायत के लोगों ने नीलामी के जरिए अपना सरपंच चुना है। ग्रामीणों ने सरपंच पद के लिए नीलामी की घोषणा की, जिसमें दो प्रत्याशी आगे आए। प्रत्याशी श्यामबाई ने 22 लाख की बोली शुरू की और दूसरी प्रत्याशी कांतिबाई मीणा ने 23 लाख की बोली लगाकर निर्विरोध सरपंच पद प्राप्त किया।

गौरतलब है कि लंबे समय से अधूरे पड़े लालोनी गांव में एक मंदिर का निर्माण होना है, ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपनी राय व्यक्त की कि मंदिर का निर्माण बिना चुनाव लड़े किया जाना चाहिए और सरपंच का भी इसी तरह से चुनाव किया जाना चाहिए। वे सर्वसम्मति से पद की नीलामी के लिए सहमत हुए। सरपंच पद के लिए दोनों महिला उम्मीदवार कांति और श्यामा मैदान में आईं और ग्रामीणों ने फैसला किया कि जो कोई भी मंदिर के लिए ज्यादा धन देगा, वह गांव का सरपंच चुना जाएगा।

कांतिबाई मीणा ने कहा, "गांव में साढ़े तीन बीघा में मंदिर बन रहा है और बाकी दो बीघे में गौशाला का निर्माण होना है। बोली के पैसे से इसका निर्माण होगा और बाकी की रकम को विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही 13 पंच पदों पर महिलाओं का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। ग्राम पंचायत के निर्विरोध चुनाव के साथ ही पिंक पंचायत बन गई जिसे सरकार की ओर से 15 लाख रुपये मिलेंगे।

आपको बता दें, सरपंच का चुनाव निर्विरोध होने पर ऐसी पंचायतों को पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। यदि पंच से लेकर सरपंच तक सभी पदों पर महिलाएं चुनी जाती हैं तो 12 लाख रुपये और इन पदों के चुनाव में महिलाएं निर्विरोध जीतती हैं तो 15 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने जनता से समरस पंचायत चुनने की अपील की थी। इस पर उन्होंने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश की पंचायतें सद्भाव और विकास के नए रचनात्मक पथ पर हैं, मेरी सर्वोत्तम शुभकामनाएँ।