
गुना. कोरोना के रूप में चिंता बढ़ाने वाला नये वेरियंट ओमिक्रॉन की आहट के चलते अगर सावधानियां नहीं बरतीं तो शायद हमें उसी तांडव का सामना करना पड़ सकता है जो पिछले दिनों कोरोना महामारी के दौरान करना पड़ा था। जिला चिकित्सालय के एमडी और एम्स के पूर्व चिकित्सक डॉ. सोबरन राय के अनुसार वैज्ञानिक मान रहे हैं कि ओमिक्रॉन पिछले बीटा और डेल्टा बैरिएंट से अनुवांशिक रूप से अलग है। इसके जैनेटिक बदलाव से कितना खतरा है या नहीं इस पर स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है। हमें डरना नहीं लेकिन सावधानियां बरतना जरूरी हैं।
नए वेरिएंट ने देश के कुछ भागों में चिंता बढ़ाई
डॉ. राय ने पत्रिका को बताया कि साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड, इजराइल, डेनमार्क और ऑस्टेलिया में ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बाद देश के कुछ भागों में नए वेरिएंट ने फिलहाल तो चिंता बढ़ा दी है। डॉ. सोबरन राय के अनुसार डब्ल्यूएचओ ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में डाला है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना के पुराने बैरिएंट से कितना अलग है और यह कितना खतरनाक हो सकता है अथवा नहीं? चिकित्सक का कहना है कि इसके पहले बीटा बैरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी दी थी। उन्होंने बताया कि देश भर में सुरक्षा कवच के रूप में लोगों को लगाए गए वैक्सीन के डोज और हमारे द्वारा सावधानियां बरती गई तो शायद ओमिक्रॉन की चपेट में आने से बच सकते हैं।
ये हैं लक्षण
डॉ. सोबरन राय ने ओमिक्रॉन के संभावित लक्षणों को बताते हुए कहा कि नए वैरिएंट में बुखार, जोड़ों का दर्द, कमजोरी होगी, लेकिन खांसी कम होगी, भूख नहीं लगने के साथ निमोनिया के लक्षण सामने आएंगे, लेकिन इन लक्षणों के चरम पर पहुंचने के बाद मृत्यु दर की अधिक संभावना बताई जा रही है। इन लक्षणों से सावधान रहने की जरूरत है डरने की नहीं। चिकित्सक के अनुसार इस वेरिएंट से सीधे फेफड़े प्रभावित होते हैं और बहुत से रोगियों को बिना बुखार के लक्षणों के बावजूद भी उनकी एक्सरे रिपोर्ट में छाती के मध्य में निमोनिया दिखाई देता है जो वायरस सीधे फेफड़ों में फैलकर फेफड़ों को प्रभावित करता है।
सावधानी ही सुरक्षा
डॉ. सोबरन राय ने बताया कि हमें सावधान रहकर भीड़-भाड़ जगहों से बचने की जरूरत है। मास्क का उपयोग के साथ-साथ बार-बार हाथ धोने हाथ धोकर सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई खतरा नही है लेकिन सावधानियां हमारे जीवन को सुरक्षित रख सकती हैं।
देखें वीडियो- भोपाल-इंदौर में लागू हुई पुलिस कमिश्नर प्रणाली
Published on:
09 Dec 2021 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
