25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुना में स्टेट हाइवे की सड़कें और पुल की हालत देखिये

वर्ष 2019 में जिस पुल का निर्माण शुरू हुआ वह आज तक शुरू नहीं हो पायाजर्जर है मार्ग: एंबुलेंस से लेकर सभी तरह के वाहन जोखिम लेकर निकलते हैं, लगता है जाम

2 min read
Google source verification
गुना में स्टेट हाइवे की सड़कें और पुल की हालत देखिये

गुना में स्टेट हाइवे की सड़कें और पुल की हालत देखिये

गुना/फतेहगढ़. बारिश ने जिले के कुछ प्रमुख मार्गों पर आवागमन मुश्किल कर दिया है। इन मार्गों को और अधिक खतरनाक प्रशासन की लापरवाही ने बना दिया है। हम बात कर रहे हैं बमोरी विधानसभा क्षेत्र के फतेहगढ़ से गुजरे स्टेट हाइवे पर बने पुल-पुलियाओं की। इनमें ग्राम चिल्का पर नया पुल बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन संबंधित विभाग ने इसे शुरू नहीं किया है। ऐसे में वाहन चालक पुराने जर्जर मार्ग से निकलने को मजबूर हैं।

मार्ग की हालत बारिश के बाद बहुत ज्यादा खराब हो गई है। इसकी वजह से घंटों जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं। इसके अलावा ग्राम कोहन और राजपुरा पर बने पुल बीते दो साल से क्षतिग्रस्त हालत में हैं। इनका अब तक न तो मेंटनेंस कराया गया है और न ही सड़क मार्ग की हालत सुधारी है। ऐसे में वाहन चालक जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हैं। जानकारी के मुताबिक चिल्का गांव पर पुराना पुल बेहद जर्जर होने के बाद नए पुल का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था, जो वर्तमान में बनकर तैयार हो चुका है।

प्रशासन को सिर्फ मेन सड़क से पुल को जोड़ने वाले मार्ग को समतल करना है।लेकिन यह काम पूरा न होने की वजह से वाहन चालकों को पुराने जर्जर मार्ग से ही होकर निकलना पड़ रहा है। इस मार्ग की हालत बारिश के बाद बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है।बड़े वाहन दलदल में फंस रहे हैं, वहीं मार्ग इतना संकरा है कि दोनाें ओर से वाहन एक साथ नहीं निकल पा रहे हैं। जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं। पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इस मार्ग पर रात के समय निकलना खतरे से खाली नहीं है।

इन गांवाें का आवागमन हो रहा प्रभावित: फतेहगढ़, भिडरा, कुड़का, बनियानी, कपासी विष्णुपुरा, चकलौड़ा, राजपुरा, पड़ोंन, सिलावटी, ढमरपुरा, जेतपुरा, कोहन, बरसाती, लालोणी, मंगरोड़ा, अजरोडा, चक, रामनगर, आनापुर, हमीरपुर, झिरी, डोवरा, डिंगडोली, बावड़ीखेड़ा, बरसाती, चकझीरी, भगवानपुरा, डूमावन आदि।

फतेहगढ़ क्षेत्र के करीब आधा सैकड़ा गांव को जिला मुख्यालय से लेकर स्टेट हाइवे तथा नेशनल हाइवे को जोड़ने वाले मार्गों की हालत बेहद खराब है। ग्राम कोहन पर बनी पुलिया की सड़क दो साल पहले तेज बारिश में बह गई थी। जिसकी हालत आज भी जस की तस बनी हुई है। सीसी मार्ग पूरी तरह से उखड़ चुका है। पत्थर निकलकर बाहर आ चुके हैं। ऐसे मार्ग से एंबुलेंस को निकलने में बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है। बारिश होने के बाद यह मार्ग डूब में आ जाता है तब तो न पुलिया नजर आती है और न ही सड़क। इसी तरह राजपुरा गांव की पुलिया की हालत भी बेहद जीणशीर्ण है। सड़क से डामर उखड़कर मार्ग पर ही फैला हुआ है। दो पहिया वाहन यहां से निकलने के दौरान गिरकर चोटिल हो जाते हैं।