12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौम्य अपहरण कांड: तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, एक लाख भी बरामद

दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है चांचौड़ा पुलिस

2 min read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

Jun 25, 2018

guna, guna news, guna patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, kidnapping, child kidnapping, police, crime, crime in guna,

सौम्य अपहरण कांड: तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, एक लाख भी बरामद

गुना। बीनागंज सौम्य अपहरण कांड में पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से शेष एक लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं।
इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि बीनागंज निवासी सौम्य (१०) पुत्र मनीष पालीवाल का अपहरण कर आरोपियों ने उसके पिता से ७ लाख रुपए फिरौती ली थी। पुलिस ने आरोपी सुरजीत उर्फ सोनू (२३) पुत्र राजेन्द्रसिंह राजपूत निवासी जयसिंह पुरा एवं शुभम (१९) पुत्र जयराजसिंह राजपूत धोबी चौराहा बीनागंज को गिरफ्तार कर पुलिस ने छह लाख बरामद कर लिए थे। तीसरा आरोपी शीतल (३०) पुत्र तूफानसिंह रापजूत निवासी माणिक चौक कुंभराज एक लाख रुपए के साथ फरार था। जिसे खटकिया से गिरफ्तार किया।

चाचौड़ा टीआई प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि एसपी निमिष अग्रवाल व एसडीओपी अलम खान के निर्देशन में आरोपी की तलाश जारी थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह भागने की फिराक में है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ में बताया कि बच्चे को भमावद रोड पर रखा था। कार्रवाई में टीआई सहित एसआई अशोक उपाध्याय, एसआई रितु शर्मा, प्रआर शाहिद अली, आरक्षक कमल डामोर, सोहन लाल अनारे, राकेश, राजीव रघुवंशी, साइबर सेल प्रभारी मसीह खान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आपको बता दें कि बीनागंज नगर से १० साल के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण करने और फिरौती मांगकर छोडऩे की घटना ने सनसनी फैला दी है। बाइक सवार दो युवक बीनागंज के किनारा कारोबारी का बच्चा उठाकर ले गए और रात करीब १२ बजे ७ लाख रुपए की फिरौती लेने के बाद छोड़ा। घटना के १२ घंटे बाद भी आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है। घटना को लेकर बीनागंज के लोगों में आक्रोश है और वह खुद को सुरक्षित मेहफूस नहीं कर रहे हैं। घटना शुक्रवार शाम ६ बजे की है। बालक सौम्य पुत्र मनीष कुमार पालीवाल अंबेडकर पार्क के सामने खेल रहा था। इसी समय दो युवक आए और उसे हाथी दिखाने का कहकर बाइक पर बैठाकर ले गए। खेलने के बाद एक बच्चा घर पर कहने आया कि सौम्य हाथी देखने गया है, उसे दो लोग ले गए।