8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्लीनर ने ही की थी ड्राइवर की हत्या, रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

ट्रक ड्रायवर इसरार की हत्या करने के बाद फरार क्लीनर

2 min read
Google source verification
news

गुना. रूपयों के लेनदेन को लेकर ट्रक ड्रायवर इसरार की हत्या करने के बाद फरार हुए उसके ही साथी क्लीनर शाहरूख को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह हत्या करने के बाद सारंगपुर भाग गया था।

पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि सेंगर ढाबा के पीछे एबी रोड गुना पर आइसर ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीजी-2752 में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी, वह लाश उसी ट्रक ड्रायवर इसरार उर्फ भूरा की निकली थी। मृतक का भाई वाहिद खां जो ट्रक का मालिक है, उसको यहां बुलाया गया था। जिससे पूछा तो उसने बताया था कि उज्जैन से माल लेकर गुना आया था। इसी बीच ट्रक का क्लीनर शाहरूख भाग गया था।

उन्होंने बताया कि सारंगपुर में उसके होने की जानकारी मिलने पर एक पुलिस पार्टी को वहां भेजा, ब्यावरा राजगढ़ से शाहरूख को गिर तार किया है। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मैंने व ट्रक ड्रायवर ने घटना वाली रात को बीयर व शराब पी थी और शराब पीकर मेरे और ट्रक ड्रायवर के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था,

जिस पर से मैंने 3 अप्रैल को सुबह 4 बजे ट्रक में सोते समय सेंगर ढाबा के पास गुना में मैंने उसके सिर में लोहे की रॉड टॉमी मारकर हत्या कर दी थी और उसकी लाश को क बल से ढंककर केबिन व कांच बंद कर चाबी गाड़ी में अंदर फेंककर व घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को वहीं सेंगर ढाबा की बाउन्ड्री के पास फेंककर कुरावर भाग आया था। इस चर्चा के समय पुलिस अधीक्षक के साथ सीएसपी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी भी मौजूद थे। इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी बजरंगगढ़ हरिओम रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक कैलाश बैरागी, आरक्षक रामकुमार कुशवाह, क्राइम स्क्वाड प्रभारी उप निरीक्षक उमेश यादव की अह्म भूमिका रही।

पकड़े जाएंगे व्यापारी से लूट के आरोपी
एसपी से जब कैंट क्षेत्र में हुई लूट और मुखावन के जंगल में मिली लाश के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि लूट के आरोपियों की शिनाख्त हो रही है, जल्द ही पकड़े जाएंगे। मुखावन जंगल में मिली लाश की शिनाख्ती कराई जा रही है, उसकी आशनाई के चलते हत्या किए जाने प्रारंभिक जांच में बात सामने आई।