
पुणे में ‘सेक्सटॉर्शन’ के 1445 मामले दर्ज
गुना. ऑनलाइन क्लास के चक्कर में बच्चों के हाथ में मोबाइल बहुत अधिक आने लगा है, ऐसे में बच्चे ऑनलाइन गेम के साथ ही कई प्रकार के ट्रांजेक्शन भी कर लेते हैं, जिससे काफी नुकसान हो जाता है, जिसका प्रभाव बच्चे से लेकर माता पिता तक सभी पर पड़ता है, ऐेसे में बच्चों को मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने के लिए साइबर सेल ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया कि बच्चों को जरूरी होने पर मोबाइल दें, लेकिन उसका पूरा कंट्रोल अपने हाथ में रखें, बच्चों को जो मोबाइल दिया जाए, उसमें सिम नहीं हो, ताकि वे किसी को भी कॉल नहीं कर पाएं, साथ ही किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन भी बच्चे नहीं कर सकें।
ऑनलाइन क्लॉसेस के लिए बिना सिम कार्ड का मोबाइल दें
राज्य साइबर सेल ने प्रदेश में ऑनलाइन गेम खेलने की लत से युवा और बच्चों को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। राज्य साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी कर अभिभावकों से कहा गया है कि बच्चों को ऑनलाइन गेम नहीं खेलने के लिए जागरूक करें। ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के संबंध में प्यार से बाते करें। ऑनलाइन क्लॉसेस के लिए बिना सिम कार्ड का मोबाइल दें। बच्चों को वाईफाई से इंटरनेट इस्तेमाल करने दें। ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखें। परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल में प्ले स्टोर पर पैरेंटल कंट्रोल ऑन करें। पासवर्ड बच्चों को नहीं बताएं, हर तरह के ट्रांजेक्शन की छूट नहीं दें।
Published on:
07 Feb 2022 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
