22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रसाद चढ़ाने मंदिर जा रहे श्रद्धालु पर लकड़बग्घा का जानलेवा हमला

पेड़ पर चढ़कर बचाई जान, चार जानवरों को उतारा मौत के घाटपुजारी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने मंदिर में बंद कर अपने आपको बचायादो घंटे बाद आई वन विभाग की टीम ने हवाई फायर कर लकड़बग्घा को भगायासर्चिंग के दौरान झाड़ियां में मिला शव

2 min read
Google source verification
प्रसाद चढ़ाने मंदिर जा रहे श्रद्धालु पर लकड़बग्घा का जानलेवा हमला

प्रसाद चढ़ाने मंदिर जा रहे श्रद्धालु पर लकड़बग्घा का जानलेवा हमला

राघौगढ़ . जिले के राघौगढ़ वनपरिक्षेत्र में पागल हुए वन प्राणी लकड़बग्घा ने गुरूवार को एक व्यक्ति सहित मवेशियों और कुत्ते पर हमला करके दहशत फैला दी। घटना की सूचना मिलते ही वन अमले द्वारा दो घंटे की गई सर्चिंग के बाद लकड़बग्घा का शव झाडियोंं में मिलने के बाद वन विभाग द्वारा अंतिम संस्कार कराया गया। जबकि हमले में घायल हुए बाबूलाल सेलर को राघौगढ़ अस्पताल मे उपचार के लिए लाया गया।
यह घटना राघौगढ़ वनक्षेत्र में श्री हनुमतधाम स्थित टुका मंदिर के समीप उस समय हुई जब विदौरिया के बाबूलाल सेलर जंगल से गुजर रहा था कि अचानक लकड़बग्घा पीछे पड़ गया और जब बाबूलाल पेड पर चढ गया तो लकड़बग्घा ने उसके पैरों को नोंचकर घायल कर समीप की गौशाला में एक मवैशी और कुत्ते पर हमला बोल दिया। घटना की सूचना वनपरिक्षेत्र अधिकारी केसी अहीर को मिलते ही वन क्षेत्र के अमले ने जंगल में संर्चिग शुरू कर दी। दो घंटे तक चली सर्चिंग के दौरान पागल लकड़बग्घा का शव घनी झांडयों मे फंसा हुआ मिला। इसके उपरान्त वन विभाग की टीम द्वारा वन प्राणी लकड़बग्घा का शव परीक्षण कराकर अंतिम संस्कार कराया गया।
गौरतलब है कि इस बीच वन विभाग द्वारा आसपास के लोगों को जंगल क्षेत्र में प्रवेश नही करने के लिए सूचित कर दिया गया था। माना जा रहा है कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान वनप्राणी जंगल में पानी के लिए भटकते हंै। ऐसा ही राघौगढ़ वनक्षेत्र में तीन वर्ष पूर्व हुआ था जब एक तेंदुआ पानी के लिए भटकते हुआ कुएं में जा गिरा था।
-
घायल की जुबानी घटना की कहानी
बाबूलाल ने पत्रिका को बताया कि घटना उस समय हुई जब वह गुरुवार सुबह राघौगढ़ से दो किमी दूर स्थित हनुमान मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने जा रहा था। जैसे ही वह मंदिर के नजदीक पहुंचा तो पीछे से एक लकड़बग्घा ने जानलेवा हमला कर दिया। वह तो अच्छा हुआ कि उसने किसी तरह पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचा ली। लेकिन वहां मौजूद चार जानवरों को लकड़बग्घा ने मौत के घाट उतार दिया। मंदिर परिसर में दो घंटे रहे लकड़बग्घे से अपनी जान बचाने पुजारी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने मंदिर में अपने आपको कैद कर लिया। सूचना मिलने के बाद दो घंटे बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसी तरह हवाई फायर कर लकड़बग्घा को मौके से भगाया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में लकड़बग्घा इलाके में देखा जा रहा था। बता दें कि इन दिनों नवरात्रि के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं।