
गुना। भगवान कितना क्रूर है कि जिस बेटी की शादी की तैयारी दो-तीन माह से कर रहा था, 28 नवम्बर को शादी तय कर दी थी, वे बेटी सुरभि के हाथ पीले करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
इसके लिए नंदकिशोर नामदेव अपने परिजनों के साथ चार पहिया वाहन से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुए थे उनको नहीं पता था कि मैं अपनी बिटिया के हाथ पीले भी करने छिंदवाड़ा नहीं पहुंच पाऊगा। वे होशंगाबाद के पास बुधनी घाट पर उनके वाहन को एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें नंदकिशोर की जान चली गई, उनके साथ देवेन्द्र सोनी की मौत हो गई। इस घटना की सुनकर न्यू सिटी कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई है। न्यू सिटी कॉलोनी निवासी नंदकिशोर नामदेव की बेटी सुरभि की शादी 28 नव बर को छिंदवाड़ा में होना तय हुई थी, इस शादी के लिए नंदकिशोर अपने परिजनों के साथ छिंदवाड़ा जाने के लिए कुछ वाहनों के साथ रवाना हुए थे।अल सुबह बुधनी घाट पर उनके वाहन को डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार नंदकिशोर के अलावा देेवेन्द्र सोनी की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि पूर्व पार्षद गजानंद नामदेव व हरिचरण नामदेव को उपचार के लिए होशंगाबाद के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
न्यू सिटी कॉलोनी में हर आंख हुई नम
इस घटना की जानकारी जैसे ही न्यू सिटी कॉलोनी में पहुंची तो वहां सुनने वाले लोगों की आंखें नम हो गईं, हर कोई यह जानने को उत्सुक था कि कैसे एक्सीडेन्ट हो गया। देर शाम को उनके कुछ परिजन व इष्ट मित्र नंदकिशोर के शव को लेकर गुना वापस आए और उनका यहां दाह संस्कार किया। वहीं परिवार के कुछ लोग विवाह की रस्म अदा कराने के लिए सुरभि को लेकर यहां न आकर बुधनी से ही छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए थे। हाल ही में नदंकिशोर नामदेव भाजपा में सक्रिय हुए थे और उनको भाजपा के नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ का जिला संयोजक चुना था।
Published on:
28 Nov 2017 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
