22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों ठुकराए 101 रुपये अपनाए, धाकड़ परिवार ने पेश की अनोखी मिसाल

MP News: वर्तमान समय में खर्चीली होती जा रही शादी और सामने आ रहे दहेज के मामलों के बीच शहर के धाकड़ परिवार ने ऐसा उदाहरण पेश किया है जो सभी के लिए प्रेरणादायी है।

less than 1 minute read
Google source verification

गुना

image

Avantika Pandey

May 05, 2025

Dhakad family rejected dowry

MP News: वर्तमान समय में खर्चीली होती जा रही शादी और सामने आ रहे दहेज के मामलों के बीच शहर के धाकड़ परिवार ने ऐसा उदाहरण पेश किया है जो सभी के लिए प्रेरणादायी है। शहर के मैरिज गार्डन में रविवार को ग्राम रतनपुरा निवासी स्वर्गीय मोहन सिंह धाकड़ के बेटे गुरुचरण की शादी हुई। जिसमें टीका फलदान के समय दिए गए लाखों रुपयों को त्यागकर एक सौ एक रुपया स्वीकार कर दहेज मुक्त शादी का संदेश दिया है। उन्होंने टीका फलदान के दौरान प्रतीक स्वरूप एक सौ एक रुपया और दो फलदार पौधे और फल स्वीकार कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

ये भी पढें - हिंदू महिला के प्यार में मोहम्मद ने छोड़ा 'इस्लाम धर्म', बन गए सनातनी

दहेज मुक्त विवाह की हो रही प्रशंसा

वधु पक्ष भावना के पिता हरपाल सिंह निवासी सिलावन जिला अशोकनगर को भी दो फलदार पौधे भेंट किए गए। इस प्रेरणादायी पहल में गुरुचरण के दादा रामगोपाल सिंह धाकड़, चाचा डॉ. लखन धाकड़ एवं डॉ. प्रकाश धाकड़ का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित धाकड़ समाज के लोगों ने दहेज मुक्त विवाह(Dahej Mukt Vivah) की खुले मन से प्रशंसा की। दोनों समधियों ने एक-दूसरे को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

समाज को बदलना है तो पहले खुद बदलो

बता दें कि दूल्हे गुरुचरण के चाचा डॉ. लखन धाकड़ जिला अस्पताल में पदस्थ हैं। वे समाज सेवा से जुड़े रहते हैं। वे अपने हर जन्म दिन पर रक्तदान भी करते हैं। जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान परिजनों व समाज को लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए वर-वधु को आशीर्वाद दिया। डॉ. धाकड़ का कहना है कि इसी मंशा के तहत वह ऐसा कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि इस तरह के उदाहरणों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।