5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू महिला के प्यार में मोहम्मद ने छोड़ा ‘इस्लाम धर्म’, बन गए सनातनी

MP News: मुस्लिम युवक ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए प्रेमिका से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। विवाह के पूर्व युवक को विधिविधान से हिंदू धर्म मे शामिल किया। युवक आन मोहम्मद ने मुस्लिम धर्म का त्याग कर नाम संजू रख लिया।

2 min read
Google source verification
Muslim boy converted in hindu religion in Jabalpur

Muslim boy converted in hindu religion in Jabalpur

MP News: मुस्लिम युवक ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए प्रेमिका से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। विवाह के पूर्व युवक को विधिविधान से हिंदू धर्म मे शामिल किया। युवक आन मोहम्मद ने मुस्लिम धर्म का त्याग कर नाम संजू रख लिया। दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ 6 महीने पहले शादी कर ली थी, पर सामाजिक विरोध के कारण अलग-अलग ही रह रहे थे। बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले से मोहम्मद व्यथित हो गए थें। आतंकी हमले के बाद हाल ही में आन मोहम्मद ने धर्म त्यागने का फैसला सृष्टि को बताया।

सृष्टि ने परिजनों को बताया कि आन मोहम्मद उससे शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार है। इसके बाद हिंदू धार्मिक संगठनों ने दोनों की शादी करवाई।

ये भी पढें - चर्चा में है मुंबई के पति-पत्नी की लव स्टोरी, नौकरी छोड़ शुरु की 3000 km की यात्रा

तीन साल पहले हुई मुलाकात

आन मोहम्मद(Muslim Boy Converted to Hindu Religion) सिलाई मशीन रिपेयरिंग का काम करता है। वहीं सृष्टि हालदार टाइपिंग सीखने के लिए आती थी। इस दौरान दोनों का परिचय हुआ जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया। पिछले तीन वर्ष से प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे। परिवार की आपत्ति व सामाजिक विरोध के चलते शादी नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।

गंगा व नर्मदाजल पिलाया

राम मंदिर में पहले पंडित ने मंत्रो‘चार के साथ ही दोनों को गंगाजल व नर्मदा जल पिलाया। इसके बाद आन मोहम्मद से संजू बने युवक ने सृष्टि की मांग में सिंदूर भरा। जयमाला पहनाते हुए भगवान राम व जानकी के पैर पड़े। सुखमय जीवन के लिए आर्शीवाद लिया।

संजू (पूर्व में आन मोहम्मद) ने कहा

देश में हो रही आतंकी घटनाओं से मेरा मन व्यथित था। ऐसे में जब सृष्टि ने समाज से लडकऱ मुझसे विवाह करने का निर्णय लिया तो यह मेरा भी फर्ज बनता था कि हिंदू धर्म(Muslim Boy Converted to Hindu Religion) अपनाकर इस रिश्ते को पूरी स्वीकार्यता दूं।

युवती सृष्टि ने कहा

हम दोनों के बीच प्रेम-संबंधों की जानकारी परिजनों को थी। घर में हर वक्त तनाव का माहौल रहता था। इसके बाद आन मोहम्मद ने बिना किसी भी दबाव या जोर जबरदस्ती के स्वयं ही हिन्दू धर्म अपनाकर शादी की।

युवती की मां को थी आपत्ति

सृष्टि की मां रिश्ते के लिए तैयार नहीं थीं। उनका कहना था कि जब तक लड़का हिंदू धर्म नहीं करता वे विवाह स्वीकार नहीं करेंगी। पहलगाम हमले के बाद आन मोहम्मद ने हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय किया। इसके बाद सृष्टि के परिजनने दोनों का मंदिर में विवाह कराया।