25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात टली, बीच में मिलकर इंदौर रवाना हुए दिग्विजय सिंह

-कई तरह के लगाए जा रहे थे कयास-सिंधिया को गुना में चलता रहा रोड शो

less than 1 minute read
Google source verification

गुना

image

Praveen Mishra

Feb 24, 2020

scindia_12.jpg

गुना. लंबे अंतराल के बाद गुना में होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मुलाकात टल गई है। कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं के बीच सर्किट हाउस में करीब ३० मिनट मीटिंग होना थी। लेकिन रोड शो के दौरान दिग्विजय सिंह दो मिनट की मुलाकात कर इंदौर के लिए रवाना हो गए।
उधर, सोमवार को सुबह से ही सिंधिया के रोड शो के लिए उनके समर्थक जुटे हुए हैं। आरोन रोड से लेकर, जयस्तंभ चौराहा, हनुमान चौराहा होते हुए सर्किट हाउस तक कई जगह मंच बनाए गए हैं।
दो घंटा पहुंचे आ चुके थे दिग्विजय सिंह
दिलचस्प बात ये है कि गुना सर्किट हाउस में करीब तीन बजे दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होनी थी। इसके लिए दिग्विजय सिंह करीब दो घंटा पहले गुना पहुंच चुके थे, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शाम ३ बजे तक जयस्तंभ चौराहा तक ही पहुंचा।
नेताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन
उधर, सिंधिया खेमे के नेताओं ने उनके स्वागत के नाते शक्ति प्रदर्शन भी किया। गुना विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगने वाले और गुना से हारे हुए प्रत्याशियों द्वारा कई जगह जुटकर स्वागत किया। इसके लिए आसपास गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग आए।