25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दिन की बारिश का असर, सिंगवासा तालाब में बढ़ा जलस्तर, सुरक्षा बढ़ाई

मौसम: जिलेभर में पिछले चार दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश, पिछल साल की तुलना में 222 मिमी कम हुई बारिश

2 min read
Google source verification
चार दिन की बारिश का असर, सिंगवासा तालाब में बढ़ा जलस्तर, सुरक्षा बढ़ाई

चार दिन की बारिश का असर, सिंगवासा तालाब में बढ़ा जलस्तर, सुरक्षा बढ़ाई

गुना . शहर सहित जिले भर में पिछले 4 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश का असर अब हर जगह देखने को मिलने लगा है। शहर के मुख्य तालाबों में से एक सिंगवासा में लंबे समय बाद जलस्तर बढ़ा है। सीजन में पहली बार छरार के ऊपर से पानी बहने लगा है। वर्तमान मौसम को देखते हुए रविवार को यहां घूमने आने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। तालाब के आसपास जाने वाले मार्ग को स्टॉपर लगाकर रोक दिया है ताकि सैलानी पानी के पास न जा सकें। वहीं तालाब में कचरा फेंकने से रोकने जुर्माने की सूचना भी लगाई गई है।

जिले में तीसरे दिन सुबह से लेकर दोपहर तक रिमझिम बारिश हुई। रिमझिम बारिश का दौरान दोपहर एक बजे तक चला। इससे बाद शाम को फिर 4 से लेकर 6 बजे के बीच रिमझिम फुहारें बरसी। सुबह 10 से लेकर दोपहर एक बजे तक 17.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की। हालांकि दोपहर में बारिश थमने से दिन के तापमान में शुक्रवार की तुलना में दो डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 27.1 और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है। जिले में बीती एक जून से लेकर 5 अगस्त की सुबह 8 बजे तक 465.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो कुल औसत बारिश का 44.1 फीसदी है। बीते साल साल 2022 में इसी अवधि में 688.0 मिमी बारिश दर्ज की थी। यानि इस बार बीते साल की तुलना में 222 मिमी कम बारिश हुई । जबकि साल 2022 में जुलाई माह के आखिरी सप्ताह मेें ही जिले के सभी जलाशय ओवरफ्लो हो गए थे। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में गुना में 19.2, बमोरी में 20.0, आरोन में 30.0, राघौगढ़ में 24.0, चांचौड़ा में 8.0 और कुंभराज में 24.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।