
पत्रिका चुनावी गणित : वार्ड 4 में बारेला समाज के प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला
गुना। बमौरी विधानसभा क्षेत्र का जिला पंचायत के हिसाब से बना वार्ड 4 में पंचायत चुनाव में बारेला और पटेलिया जाति के लोग आमने-सामने हैं। पंचायत मंत्री महेन्द्र सिहं सिसौदिया का कट्टर समर्थक और इस मंडल का भाजपा अध्यक्ष मोहन बारेला चुनाव मैदान में हैं वहीं बारेला समाज की और से दूसरा उम्मीदवार राकेश बारेला चुनाव मैदान में है। इन दोनों के बीच रोचक मुकाबला हो रहा है, लेकिन इसी बीच बारेला पटेलिया समाज के प्रत्याशियों के अलावा रमेश डाबर भी चुनाव मैदान में उतरकर इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं। इस वार्ड में जिला पंचायत सदस्य मोहन बारेला बने,इसके लिए पंचायत मंत्री के समर्थक दिन-रात एक कर रहे हैं। यहां की मुख्य समस्या पानी और बिजली है। जो इस चुनाव में मुद्दा बने हुए है।
टकनेरा और सिंहपुर ग्राम पंचायत में भी विवाद
टकनेरा का चुनाव कैंसिल कर दिए जाएं
इस वार्ड की ग्राम पंचायत टकनेरा जहां सरपंच पद की प्रत्याशी बीनाबाई के पति की हत्या कर पेड़ से लटका दिया था। सिंहपुर ग्राम पंचायत भी काफी विवादित है जहां हाल ही में प्रशासन ओर पुलिस ने अपने-अपने स्तर पर बॉण्ड जैसी कार्रवाई कराई है। संभावना यह जताई जा रही है कि सिंहपुर में भी कभी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच बड़ा विवाद हो सकता है। पत्रिका टीम ने जब टकनेरा ग्राम पंचायत के लोगों से चुनाव के बारे में पूछा तो बताया कि टकनेरा के चुनाव तो कैंसिल हो जाना चाहिए। सरपंच पद की प्रत्याशी बीना सिंह शोक में हैं उसके पति की हत्या कर लाश पेड़ से लटका दी। आरोपी बच जाएं इसके लिए उसकी जेब में एक सुसाइड नोट भी रख दिया, अभी तक एक भी आरोपी से पुलिस पूछताछ नहीं कर पाई है।इस गांव में पूरी तरह दहशत का माहौल दिखाई दिया और चुनाव प्रचार थमा सा दिखाई दिया।
एक ने भी नाम वापस नहीं लिया था
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक चार में 16 पंचायतें आती हैं। यहां से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जितने लोगों ने जिला पंचायत सदस्य के लिए फार्म भरा था, उनमें से एक ने भी अपना फार्म वापस नहीं लिया है। कुल उम्मीदवारों में से 12 एसटी वर्ग से हैं जबकि एक उम्मीदवार एससी वर्ग से है। क्षेत्र के ज्यादातर गांव सहरिया, आदिवासी बाहुल्य हैं। इन गांवों में विकास की स्थिति देखें तो ज्यादा ठीक नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस समय चुनाव प्रचार सामान्य रूप से चल रहा है। उम्मीदवार आते हैं और घर-घर जनसपंर्क करते हुए वोट की मांग तो करते हंै लेकिन उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं सुनते।
-
क्षेत्र में ये समस्याएं बनेंगी चुनाव मुद्दा
बिजली : जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 अंतर्गत आने वाली सभी 16 पंचायतों में बिजली की समस्या कॉमन है। जिससे प्रत्येक गांव के ग्रामीण परेशान हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली सप्लाई की स्थिति न तो रहवासी क्षेत्र में ठीक है और न ही कृषि फीडर पर। बिजली के अभाव में ट्यूबवैल जनरेटर व डीजल पंप से चलाना पड़ते हैं। जिससे खेती काफी महंंगी पड़ती है। रहवासी क्षेत्र में न तो नियमित बिजली आती है और न ही बिल। इसी वजह से अधिकांश ग्रामीणों पर बिल बकाया है। नतीजतन ट्रांसफार्मर खराब होने पर कई-कई दिनों तक ठीक नहीं होता।
-
पानी : गांव में पेयजल व्यवस्था के लिए नलजल योजना पहले से ही संचालित हैं। लेकिन इसके बावजूद अधिकांश गांव में इसका काम अधूरा पड़ा है। यही वजह है कि आधे गांव को पानी मिल रहा है जबकि शेष ग्रामीण पेयजल के लिए जद्दोजहद करने को मजबूर हैं। जिला पंचायत के वार्ड 4 अंतर्गत आने वाले ग्राम तिंसयाई की पूरी आबादी एक मात्र हैंडपंप पर निर्भर है। जो ट्यूबवैल थे वह भूजल स्तर खिसकने दम तोड़ चुके हैं।
-
सड़क, नाली : जिन इलाकों में सहरिया आदिवासी निवास करते हैं, वहां संपूर्ण विकास नहीं हुआ है। न तो पक्की सड़कें हैं और न जल निकासी के लिए नालियां। यही वजह है बारिश के दिनों में इन लोगों को गंभीर जल भराव की समस्या से जूझना पड़ता है।
-
जिला पंचायत वार्ड 4
उम्मीदवार-13- रमेश, कालू सिंह, मोहन सिह, कैलाश सहरिया, प्रभात सिह, पूरन सिंह, वीरसिंह, रणविजय कुमार भुरिया, राकेश, कवूला बाई, प्रताप, अशोक, नन्द लाल।
-
नाम : रमेश डावर
उम्र : 46
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम पाली तहसील गुना
-
नाम : कालू सिंह पटेलिया
उम्र : 56
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम किलामपुर तहसील गुना
-
नाम : मोहन बारेला
उम्र : 41
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम दिनौला तहसील गुना
-
नाम : कैलाश सहरिया
उम्र : 43
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम मारकीमहू तहसील गुना
-
नाम : बमनिया प्रभात सिंह सिंह पटेलिया
उम्र : 50
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम दुर्गापुर तहसील गुना
-
नाम : पूरन सिंह
उम्र : 56
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम गोमचीखेडा़ डुंगासरा तहसील गुना
-
नाम : वीर सिंह
उम्र : 66
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम नयागांव सिरसी तहसील गुना
-
नाम : रणविजय कुमार भूरिया
उम्र : 33
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम सिरसी तहसील अंबाह
-
नाम : राकेश बारेला
उम्र : 31
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम दुर्गापुर तहसील गुना
-
नाम : नंदलाल सहरिया
उम्र : 73
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम नयागांव तहसील गुना
-
नाम : कबूला बाई
उम्र : 40
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम कालापहाड़ तहसील गुना
-
नाम : अशोक सहरिया
उम्र : 40
केटेगरी : एससी
निवासी : ग्राम बडेरा सिरसी तहसील गुना
-
नाम : प्रताप पटेलिया
उम्र : 44
केटेगरी : एसटी
निवासी : ग्राम करीली सिरसी तहसील गुना
-
नाम वापस लिए- एक ने भी नहीं।
--------
जिला पंचायत वार्ड 4 : टकनेरा, सिंहपुर, राई, धानबाड़ी, तिनस्याई, उदयपुरी, कारके की महू, मारकी महू, सनवाड़ा, सांडखेड़ा, नयागांव, मझोला, सिरसी, रेहपुरा, कनेछरी, करीली।
-
सिंहपुर पंचायत
सीट : महिला अनारक्षित
सरपंच पद के उम्मीदवार : : सरजूबाई, रामस्वरूपी बाई, शांति बाई, सपना, प्रेम बाई
Published on:
17 Jun 2022 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
