6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल में 10 बार हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद भी तय नहीं हो पाई पार्किंग के लिए जगह

पत्रिका पब्लिक इश्यू : आखिर कब मिलेगी वाहन पार्किंग के लिए जगह एबी रोड पर बहुमंजिला भवनों की संख्या बढ़ने से गंभीर हुई समस्या सड़क के दोनों ओर नपा न तो सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करा पाई और न बेसमेंट का उपयोग

3 min read
Google source verification
पांच साल में 10 बार हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद भी तय नहीं हो पाई पार्किंग के लिए जगह

पांच साल में 10 बार हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद भी तय नहीं हो पाई पार्किंग के लिए जगह

गुना. शहर में वाहन पार्किंग की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। जिसका सामना हर आमोखास से लेकर राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी भी हर दिन कर रहे हैं। इसके बावजूद अब तक समस्या का ठोस निराकरण नहीं निकाला जा सका है। पार्किंग का यह मुद्दा इसलिए सुर्खियों में आया है क्योंकि हाल ही में कलेक्टोरेट में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद केपी यादव ने इस समस्या को दूर करने प्रशासन सहित संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसमें मल्टीलेवल पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने की भी बात कही गई थी। लेकिन आम जनता से जुड़ी इस समस्या को लेकर नगर पालिका सहित प्रशासन कितना गंभीर है इसे बात से समझा जा सकता है कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक पिछले 5 सालों में 10 बार हो चुकी है। हर बार पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करने के लिए सुझाव तो दिए जाते हैं लेकिन आज तक इन पर धरातलीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे शहर के हालात जस के तस नहीं बल्कि और ज्यादा गंभीर हो चले हैं।

बता दें कि शहर से गुजरे एबी रोड पर नानाखेड़ी मंडी गेट से लेकर मारूति शोरूम तक के मार्ग में पिछले 5 सालोंं में कई बहुमंजिला इमारतें बन चुकी हैं और कईयों का काम वर्तमान में चल रहा है। गौर करने वाली बात है कि इस रोड पर पहले से ही वाहनों को रखने पर्याप्त जगह नहीं है। ऐसे में नए मॉल और बहुमंजिला इमारतों ने वाहनों की संख्या बढ़ा दी है। जिससे यह समस्या और ज्यादा गंभीर हो गई है।

-

यह अनदेखी पड़ रही भारी

नगरीय क्षेत्र में नए निर्माण की अनुमति नगर पालिका देती है। जिसे नियमानुसार निर्माण से पहले मौके पर जाकर यह देखा जाना चाहिए कि जहां भवन बन रहा है वहां वाहन पार्किंग के लिए क्या इंतजाम हैं। भवन बनने से किन लोगों को क्या परेशानी हो सकती है। भवन स्वामी यदि तलघर बना रहे हैं तो वह इसका उपयोग किस काम के लिए करेंगे। निर्माण से लेकर भवन बनने तक नपा अब तक बेसमेंट का उपयोग वाहन पार्किंग के लिए नहीं करवा पाई है।

-

पार्किंग की समस्या से निपटने ये हैं विकल्प

जानना जरूरी होगा कि नानाखेड़ी से लेकर मारूति शोरूम तक के मार्ग में कई ऐसे स्थान हैं जहां वाहन पार्किंग हो सकती है। लेकिन नपा व प्रशासनिक उदासीनता केे चलते इन स्थानों का उपयोग दूसरे कामों में हो रहा है। मसलन दुकानदार अपना सामान बाहर रख रहे हैं। फुटपाथ पर ठेले खड़े हैं या फिर किसी ने गुमठी रख ली है।

-

बड़े पुल की चौड़ाई बढ़ाकर हो सकता है पार्किंग का इंतजाम

तत्कालीन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के समय में सिटी ट्रांसपोर्ट और नगर नालिका के अधिकारियों ने मारूति शोरूम से नानाखेड़ी मंडी गेट तक सर्वे कर पार्किंग के लिए 10 प्वाइंट चिन्हित किए थे। इनमें बापू पार्क पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव था। वहीं बड़े पुल की दोनों ओर चौड़ाई बढ़ाकर इसका उपयोग वाहन पार्किंग के लिए प्लान बनाया गया था। जिससे आसपास की बहुमंजिला इमारतें और दुकानदारों को लाभ होगा।

-

जगह मिलने में दिक्कतें आ रही हैं

हां यह बात सही है कि शहर में पार्किंग समस्या गंभीर हो गई है। इसे दूर करने हम लगातार प्रयासरत हैं। लेकिन उचित जगह नहीं मिल पा रही है। इसके बाद भी भी हमने 4 जगह तो चिन्हित की हैं। इनमें मल्टीलेवल पार्किंग के लिए बापू पार्क के अलावा दूसरी जगह नहीं है। इसे ही बनाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासनिक कार्रवाई में कुछ समय लगेगा तब ही प्रस्ताव बनाकर भेज पाएंगे।

तेज सिंह यादव, सीएमओ