18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशीर्वाद, गजरा, पाटनी से भरे सैंपल

नमूने लेने से मेडिकल संचालकों में मचा हड़कंप

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhalendra Malhotra

Apr 28, 2016

guna

guna


गुना। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार को मेडिकलों से खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने डा. जीके लाहोटी के अस्पताल आशीर्वाद की मेडिकल से तीन सैंपल, गजरा, पाटनी, अग्रवाल और सुमित मेडिकल से एक-एक नमूने लिए हैं। शहर की बड़ी मेडिकलों पर कार्रवाई होने से संचालकों में हड़कंप की स्थिति बन गई है। विभाग द्वारा अगले दिन भी इसी तरह बड़े प्रतिष्ठानों, कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शहर में यह कार्रवाई एडीएम नियाज अहमद खान के निर्देशन में चल रही है। इससे पहले फूड सेफ्टी आफीसर बाबा रामदेव के संस्थान पतंजलि, हल्दीराम और आकाश ब्रांड के 15 सैंपल लिए जा चुके हैं। विभाग द्वारा महज सात दिन के भीतर 22 सैंपल लिए गए हैं। नमूने भरने के साथ ही भोपाल लैब में जांच के लिए भी भेजे जा रहे हैं।

कहां से कितने भरे सैंपल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल परिहार ने बताया कि गुरुवार को खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने आशीर्वाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट से डाबर हनी, डाबर ग्लूकोज-डी और जीआरडी स्मार्ट डाइट्री सप्लीमेंट के नमूने भरे हैं। गजरा मेडिको से लाइको रेड सायरप हेल्थ सप्लीमेंट, पाटनी मेडिकल से प्रोटीनेक्स पाउडर, अग्रवाल मेडिकल से प्रोटीनल्स न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट और सुमित मेडिकल से जिबकेप्स सायरप का सैंपल भरा गया है। शहर में सैंपल भरने की कार्रवाई लंबे समय से प्रभावित थी। सीएमएचओ डा. डीके भार्गव के निधन के बाद नमूने भरने का काम भी धीमी गति से चल रहा था, जिसमें तेजी आई है।