
गुना. जिस युवती की गुमशुदगी उसके पिता ने चार दिन पहले पुलिस थाने में दर्ज कराई थी वो चार दिनों बाद घर लौट आई। लेकिन बेटी पूरी तरह से बदल चुकी है उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ और गले में मंगलसूत्र है। इतना ही नहीं जब घरवालों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वो नहीं मानी और पति के साथ ही रहने की बात पर अड़ी रही। मामला गुना जिले के कुंभराज इलाके का है जहां चार दिन पहले एक 18 साल की युवती लापता हो गई थी।
चार दिन पहले हुई थी लापता
जानकारी के मुताबिक 4 दिन पहले कुंभराज इलाके में रहने वाली 18 साल की युवती घर से कोचिंग जाने का कहकर निकली थी लेकिन जब वो काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो पिता ने उसकी तलाश की। कोचिंग जाने पर पता चला कि वो कोचिंग नहीं पहुंची जहां पढ़ाने जाती थी वहां भी नहीं गई थी। बहुत देर तक तलाशने के बाद जब बेटी का पता नहीं चला तो पिता ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
शादी कर वापस लौटी
पुलिस युवती की तलाश कर ही रही थी लेकिन पुलिस उसे ढूंढ पाती उससे पहले ही युवती खुद वापस लौट आई। लेकिन उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदली हुई थी मांग में सिंदूर भरा हुआ था और वो गले में मंगलसूत्र पहना हुआ था। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने चाचौड़ा के रहने वाले युवक से शादी कर ली है। दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की और फिर मंदिर में सात फेरे लिए। पुलिस ने युवती के परिजन को भी सूचना दी जो थाने पहुंचे और बेटी को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन लड़की नहीं मानी और पति के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। लड़का-लड़की बालिग हैं और अपनी मर्जी से एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं इसलिए पुलिस ने दोनों को साथ भेज दिया।
देखें वीडियो-
Published on:
27 Dec 2022 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
